राष्ट्रीय
महाराष्ट्र : डाक्टर और नर्स की लापरवाही से एक मासूम का दम घुटा, तीन अन्य की भी मौत
मुंबई : महाराष्ट्र के अमरावती में एक अस्पताल में लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चिकित्सक और नर्स की लापरवाही की वजह से चार नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. दर्दनाक तथ्य यह है कि इनमें से एक बच्चे की मौत का कारण ‘दम घुटना’ आ चुका है. जबकि, तीन के मौत के कारणों की जांच हो रही है.
लापरवाही के आरोप में पुलिस ने 30 वर्षीय एक नर्स को गिरफ्तार किया
चार शिशुओं की मौत के बाद लापरवाही के आरोप में पुलिस ने 30 वर्षीय एक नर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नर्स विद्या थोराट को आज सुबह गिरफ्तार किया गया. इसी अस्पताल के चिकित्सक भूषण कट्टा को घटना के बाद इसी आरोप में गिरफ्तार किया गया था.