धर्म/अध्यात्म

19 जनवरी 2026 का राशिफल

मेष (Aries)
स्वभाव: उत्साही
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए कामकाज के मामले में बढ़िया रहने वाला है। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा और आपको अपने कामों में भी अच्छी सफलता मिलेगी। किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में भी आपको जीत मिलती दिख रही है। आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे, जिससे आपको एक पहचान मिलेगी। कारोबार से जुड़ी यदि कोई समस्या थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे।

वृषभ (Taurus)
स्वभाव: धैर्यवान
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: लाल
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको किसी सामाजिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जहां आपको किसी सम्मान की प्राप्ति भी हो सकती है। आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार लेकर आएंगे और अपने रिश्ते में चल रही समस्याओं को भी बातचीत के जरिए दूर करेंगे। आपको सेहत के मामले में थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है, इसलिए आप बाहर के खाने पीने से परहेज रखें।

मिथुन (Gemini)
स्वभाव: जिज्ञासु
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से किसी काम को लेकर डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए आप अपना पूरा फोकस काम पर रखें। किसी के प्रति ईर्ष्या द्वेष की भावना अपने मन में ना रखें। मित्रों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा और आपका कोई अपना आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है, जिसे लेकर आप लंबे समय से परेशान थे।

कर्क (Cancer)
स्वभाव: भावुक
राशि स्वामी: चंद्र
शुभ रंग: ग्रे
आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई मामला आपकी टेंशनों को बढ़ा सकता है। आपको भाइयों की मदद से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। आपकी अपनी माताजी से किसी बात को लेकर कोई गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। यदि ऐसा हो, तो आप उसे मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें।

सिंह राशि (Leo)
स्वभाव: आत्मविश्वासी
राशि स्वामी: सूर्य
शुभ रंग: गोल्डन
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा और आपकी बिजनेस को लेकर कोई पार्टनरशिप हो सकती है। संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति होने से आपका मन काफी खुश रहेगा, लेकिन आप किसी प्रकार का कोई जोखिम लेने से बचें। अविवाहित जातकों की अपने साथी से मुलाकात हो सकती है। किसी नए घर मकान आदि की खरीदारी करने का आपको मौका मिलेगा, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

कन्या (Virgo)
स्वभाव: मेहनती
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: आसमानी
आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कुछ नया करने की इच्छा जागृत होगी, जिससे आप अपने बिजनेस में कुछ बदलाव करने की सोचेंगे। विद्यार्थी शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और संतान ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती हैं।

तुला (Libra)
स्वभाव: संतुलित
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: ग्रे
आज का दिन आपके लिए शौक मौज की चीजों में वृद्धि लेकर आने वाला है। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको किसी काम को लेकर बेवजह यात्रा पर जाना पड़ सकता है, इसमें आपको अपने सामानों पर पूरा ध्यान देना होगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। कोई निवेश आप थोड़ा सोच समझकर करें और किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही करें। आपको आज कोई साइड इनकम भी मिल सकती है।

वृश्चिक (Scorpio)
स्वभाव: रहस्यमय
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: पीला
आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आप अपनी घरेलू जरूरतों को लेकर लापरवाही ना करें। वैवाहिक जीवन में आपको कुछ समस्याएं महसूस होंगी, इसलिए आपको तालमेल बनकर चलना होगा। परिवार में किसी सदस्य को रिटायरमेंट मिलने से उनके लिए सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको अपने भाई व बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आप अपने पिताजी से काम को लेकर कोई बातचीत कर सकते हैं।

धनु (Sagittarius)
स्वभाव: दयालु
राशि स्वामी: गुरु
शुभ रंग: बैंगनी
आज का दिन आपके लिए उलझनों से भरा रहने वाला है। आपको आवेश में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा और आपके विरोधी भी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। आप किसी नए घर की खरीदारी की यदि योजना बना रहे थे, तो आपको उसमें जरूरी कागजातों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप यदि ऑनलाइन काम करते हैं, तो उसमें पूरी समझदारी से ही आगे बढ़े। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा मिलेगा। दोस्तों के साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

मकर (Capricorn)
स्वभाव: अनुशासित
राशि स्वामी: शनि
शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यवसाय में आज किसी तकनीकी समस्या के कारण आपके काम में रुकावट आएंगी। आपको यदि किसी काम को लेकर कोई समस्या महसूस हो, तो आप उसमें बिल्कुल आगे ना बढ़े। आपकी जिम्मेदारियां अधिक रहेंगी, जिससे आपको टेंशन भी होगी। आप अपने तनाव को कम करने के लिए कहीं बाहर जा सकते हैं। जीवन साथी से यदि आपने कोई वादा किया था, तो उसे पूरा अवश्य करें।

कुंभ ( Aquarius)
स्वभाव: मानवतावादी
राशि स्वामी: शनि
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से अटके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा और आप अपनी इनकम को बढाने पर भी पूरा ध्यान देंगे। किसी पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिल सकता है और कोई कानूनी मामला यदि आपका लंबे समय से विवाहित था, तो उसमें भी फैसला आपके पक्ष में आने की संभावना है। कार्य क्षेत्र में आपको अपने ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए कुछ रूपयो का इंतजाम भी कर सकते हैं।

मीन (Pisces)
स्वभाव: संवेदनशील
राशि स्वामी: बृहस्पति
शुभ रंग: ग्रे
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। कामकाज से जुड़े मामले बेहतर रहेंगे। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। आपका यदि कोई बात को लेकर मन परेशान चल रहा था, तो उसको आप अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। संतान की नौकरी को लेकर आपको भाग दौड़ हो सकती है। किसी सरकारी काम में पूरा होने में समस्या आएगी। आप अपने घर के रिनोवेशन के काम को लेकर भी प्लानिंग करेंगे, जिसमें खर्चा भी अधिक होगा।

Related Articles

Back to top button