उत्तराखंड

उत्तराखंड: अब नए साल का बर्फबारी से हो सकता है स्वागत, ऐसा रहेगा मौसम

नए साल पर जश्न होगा, इस दौरान पर्यटक भी पहुंचे हुए हैं। इस समय बर्फ से लकदक रहने वाली चोटियों को उसी तरह बर्फ से चमकने का इंतजार है। जैसे कि पूर्व के वर्षों में रहा करती थी। अभी तक राज्य में बर्फबारी नहीं हुई है। पर्यटकों को भी बर्फबारी का इंतजार है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार नए साल पर हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अक्तूबर से 30 दिसंबर तक राज्य में 24 प्रतिशत बारिश आदि कम हुई है। राज्य में पर्यटक नए साल में बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचते हैं पर अभी बर्फबारी होने का इंतजार है।

आईएमडी देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल कहते हैं कि पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे नए साल पर राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से बहुत हल्की बारिश और 3000 मीटर और उससे ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है।

दो जनवरी को सक्रियता हल्की रहेगी पर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले मेंं हल्की बारिश और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है। ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी के मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं पर घना कोहरा हो सकता है। रही बात तापमान की दो दिन अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी आ सकती है।

Related Articles

Back to top button