देश-विदेश

भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त को यूनुस सरकार ने किया तलब

बांग्लादेश में हिंदुओं समेत अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा के कारण भारत में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। दोनों देशों के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं। इसी बीच यूनुस सरकार ने भारत में बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्लाह को तलब किया है।

बांग्लादेश ने रियाज को तत्काल ढाका पहुंचने का समन भेजा था, जिसके बाद उन्होंने नई दिल्ली से ढाका का रुख कर लिया था। बांग्लादेश के अखबार डेली प्रोथोम आलो ने इसकी पुष्टि की है।

क्यों भेजा गया समन?

रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को रियाज हमीदुल्लाह को समन भेजा था। रियाज बीती रात को ही ढाका पहुंच गए हैं। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, “भारत-बांग्लादेश के रिश्तों की वर्तमान परिस्थितियों पर बातचीत करने के लिए रियाज को ढाका से समन भेजा गया था।”

Related Articles

Back to top button