बंगाल में ‘बाबरी मस्जिद’: हुमायूं पर कांग्रेस सांसद का बयान

बेलडांगा में निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान सामने आया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि पूरे देश में नफरत का माहौल बनाने का तरीका है। पश्चिम बंगाल सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि हुमायूं कबीर 2019 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुका है। मैं चाहूंगा कि पश्चिम बंगाल सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करे। मस्जिद बनाई जा सकती है, लेकिन मस्जिदों के नाम पर राजनीतिक खेल खेलना गलत है। बाबर हमारे पूर्वज नहीं थे।
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने हाल ही में कहा था कि हम उखाड़ कर फेंक देंगे, ऐसे बयान माहौल खराब करते हैं। बाबर हमारा कोई बुजुर्ग नहीं था, वह एक बादशाह था और चला गया। मैं हमेशा जोड़ने की बात करता हूं, तोड़ने की नहीं। मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है, ऐसा काम नहीं होना चाहिए।




