उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्माणाधीन भवन को प्रत्येक दशा में 31 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री हृषिकेश भास्कर याशोद गुरूवार को प्राधिकरण के लिए गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ के सेक्टर-7 में बन रहे निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्यदायी संस्था के अभियन्ताओं तथा ठेकेदार को प्रत्येकदशा में भवन का कार्य मानक के अनुरूप, गुणवत्तापूर्वक 31 दिसम्बर, 2025 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान भवन में आपातकालीन संचालन केन्द्र, पुस्तकालय, आॅडिटोरियम, मीटिंग हाल, लेक्चर हाल, क्लासरूम, डायनिंग एरिया, किचेन, मेस इत्यादि में हो रहे कार्यों को देखा।
उन्होंने प्राधिकरण में कार्यरत विशेष कार्याधिकारी श्री मान्धाता लोक निर्माण विभाग की अभियन्ता श्रीमती अंशू मालिनी साहू को अपनी निगरानी में भवन का निर्माण तय समयसीमा में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिगत रैम्प तथा सीढ़ियों पर तत्काल रेलिंग लगाने के निर्देश दिए तथा भवन के सामने निर्मित डिवाइडर को ठीक करवाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भवन के अंदर वंेटिलेशन तथा सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। भवन के सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड को तत्काल तैनात करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समस्त कमरों के सामने संख्या तथा संबंधित कार्मिकों का नाम भी लिखा लाए। उन्हांेने प्रत्येक तल पर चाबी का स्टेशन स्थापित करने का निर्देश दिया।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भवन निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए तथा पूरा कार्य नियमित पर्यवेक्षण के साथ होना चाहिए। उन्होंने निर्माण स्थल पर काम कर रहे कार्यदायी संस्था के ठेकेदार तथा अभियंता से बातचीत की और उनसे कार्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भवन की साफ-सफाई तथा रख-रखाव हेतु निर्देशित किया।


