पर्यटन

साल खत्म होने से पहले घूम आएं, भारत की ये जगह हैं फैमिली ट्रिप के लिए परफेक्ट

वर्ष 2025 अपने समापन की ओर है और नया साल यानी 2026 आने वाला है। वर्ष का आखिरी महीना अपने साथ नए साल के स्वागत की खुशियां और उत्साह लेकर आता है, हालांकि यह माह बीते वर्ष की यादों का भी रहता है। नई शुरूआत अच्छी यादों और खूबसूरत पलों के साथ करना पसंद करते हैं। इसी वजह से अधिकतर लोग दिसंबर के अंत और नए वर्ष के शुरुआत की ठिठुरनभरी सर्दी में भी घूमने या पार्टी करने की योजना बनाते हैं।

लोग अपने परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ कामकाज से दूर यात्रा पर जाते हैं, ताकि अच्छा समय और अच्छी यादे बना सकें। इस मौसम में पहाड़ो में बर्फ की पहली परत गिरती है। मैदानों में त्योहार का माहौल बन जाता है। ऐसे में 25 दिसंबर, 31 दिसंबर या 1 जनवरी को यादगार मनाने के लिए आप भी अपने परिवार संग छुट्टी पर जाएं और अपनेपन को फिर से जीने का मौका निकालें।

भारत की खूबसूरती हर मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। कहीं बर्फ है, कहीं समुद्र, कहीं जंगल और कहीं शांति का स्वर्ग। आइए जानते हैं, साल के अंत में परिवार के साथ घूमने के लिए भारत की ऐसी चुनिंदा जगहें, जो सफर को यादगार बना देंगी।

मनाली

दिसंबर में परिवार के साथ मनाली की सैर पर जा सकते हैं। मनाली का नजारा दिसंबर में किसी खूबसूरत फोटोग्राफी या वाॅलपेपर की तरह हो जाता है। सफेद वादियां, ग्लेशियर सी ठंडक और आग के पास बैठकर बातें करने का आनंद ही अलग होता है। परिवार के लिए यह जगह इसलिए भी परफेक्ट फैमिली ट्रिप देती है, क्योंकि यहां बच्चे बर्फ में खेलते हैं, बड़े ट्रैकिंग और पैराग्लाइडिंग का मजा लेते हैं और रात का खाना किसी पुराने पहाड़ी घर की तरह लगने वाले कैफे में मिलता है। मनानी आ रहे हैं तो रोहतांग और सोलंग वैली की स्नो-एक्टिविटीज का लुत्फ जरूर उठाएं। वुडन कैफे और स्थानीय फूड का स्वाद भी ले सकते हैं। साथ ही यहां आपको परिवार के लिए एकदम सेफ और सुकून भरा वातावरण मिलेगा।

जयपुर

अगर ठंड ज्यादा नहीं पसंद तो पिंक सिटी जयपुर दिसंबर में सबसे सुंदर लगती है। हवा महल के सामने सूरज ढले की सुनहरी रोशनी, आमेर किले की रात में जगमगाती दीवारें और चौपाटी का चटपटा खाना हर उम्र को खुश कर देता है। इसके अलावा दिसंबर में यहां कला, संस्कृति और क्राफ्ट के कई मेले लगते हैं, जो बच्चों के लिए शानदार अनुभव बन जाते हैं।

ऋषिकेश

अगर परिवार के साथ साल का अंत थोड़ा आध्यात्मिक और आत्म-चिंतन से भरा बिताना चाहते हैं, तो ऋषिकेश सर्वोत्तम है। गंगा आरती की लौ में मन हल्का हो जाता है और परिवार के साथ घूमते हुए आपको एक अलग ही जुड़ाव महसूस होता है। साथ ही सफेद पानी की राफ्टिंग, जंगल सफारी और योग-रिट्रीट साल के अंत को ऊर्जा से भर देते हैं।

कच्छ का रण

दिसंबर में रण उत्सव अपने पूरे शबाब पर होता है। यहां सफेद रेगिस्तान पर चांदनी रात का जादू, स्थानीय संगीत, नृत्य और कच्छी संस्कृति की रंगीनियां बच्चों और बड़ों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। यहां का टेंट सिटी अनुभव किसी सपने जैसा लगता है। सर्दी में यहां आना बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

गोवा

सर्दियों और खासकर नए साल की शुरुआत के लिए गोवा परिवार के लिए भी है परफेक्ट स्पाॅट है। साल के आखिरी दिनों में गोवा सिर्फ पार्टी करने वालों का नहीं होता। अगर फैमिली फ्रेंडली हिस्सों में जाएं जैसे दक्षिण गोवा, कोलवा, बोगमालो तो आपको साफ, शांत और बेहद सुंदर बीच मिलते हैं। बच्चों के लिए वाटर स्पोर्ट्स, कपल्स के लिए सनसेट क्रूज और बड़े बुज़ुर्गों के लिए पुरानी पुर्तगाली बस्तियों की सैर सब कुछ एक जगह पर मिलती है।

Related Articles

Back to top button