व्यापार

सम्वत 2082 में बाजार को मिलेगी रफ्तार, निफ्टी 30000 और सेंसेक्स जा सकता है 95000

क्या अगले दिवाली तक निफ्टी 30000 का जादुई अंक छू सकता है? तो जवाब है- हां, और ऐसा हमारा नहीं बल्कि एक्सपर्ट का कहना है। सम्वत 2082 भारतीय शेयर बाजारों के लिए तेजी और भरोसे का साल साबित हो सकता है। मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था, महंगाई में राहत और विदेशी निवेशकों की वापसी से बाजार में डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है।

मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा का कहना है कि पिछले सम्वत में बाजार उतार-चढ़ाव भरा रहा। विदेशी निवेशकों ने करीब 15 अरब डॉलर निकाले, जबकि ऊंचे वैल्यूएशन और वैश्विक तनाव ने दबाव बढ़ाया। लेकिन अब हालात पलट रहे हैं।

RBI की कटौती और खपत से मिलेगा सहारा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ब्याज दरों में 1% की कटौती और आगे 0.25% और कमी से खपत और पूंजीगत खर्च को सहारा मिलेगा। साथ ही सरकार की इनकम टैक्स और जीएसटी में राहत, और PLI स्कीम जैसी योजनाएं ग्रोथ को और गति देंगी। बग्गा ने बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को इस साल के प्रमुख विजेता बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button