दिवाली पर यूपी में दर्ज हुई सबसे ज्यादा बिजली की खपत

अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही यूपी में 24 घंटे के भीतर 1490 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज होने के बाद दीपावली पर पूरे देश में सबसे अधिक खपत का एक नया रिकाॅर्ड बन गया है। हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे अधिक खपत वाले कई राज्य पीछे छूट गए हैं। अनुमान से अधिक बिजली की मांग को देखते हुए जहां जिले में स्थित परियोजनाओं की सभी इकाइयां उत्पादन पर ले ली गई हैं। वहीं सभी इकाइयाें से बेहतर उत्पादन बनाए रखने की कोशिश जारी है। पिछले साल दीपावली पर अधिकतम मांग लगभग 23 हजार मेगावाट रिकाॅर्ड की गई थी। इस बार पूर्व संध्या तक यह मांग करीब 21 हजार मेगावाट के तक दर्ज की गई। सोमवार को दिन में 17 से 18 हजार मेगावाट मांग बनी रही। मौसम में नरमी के बावजूद छठ पर्व तक बिजली की मांग 20 हजार मेगावाट से उपर बने रहने की उम्मीद है।
वहीं 24 घंटे के भीतर देश के सभी राज्यों में दर्ज की गई बिजली खपत में यूपी टॉप पर रहा। एनआरएलडीसी के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में जहां 1490 लाख यूनिट बिजली की खपत रिकाॅर्ड की गई। वहीं 1390 लाख यूनिट खपत के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा। राजस्थान में 560 लाख, पंजाब में 880 लाख, दिल्ली में 830 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज की गई।