पर्यटन

भारत के वो शहर, जहां धनतेरस पर लगता है सबसे भव्य सोना-चांदी बाजार

धनतेरस का पर्व भारतीय संस्कृति में समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है। इस दिन सोना, चांदी, बर्तन और कीमती धातुओं की खरीद को शुभ माना जाता है। देशभर में इस मौके पर ज्वेलरी मार्केट्स में भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन कुछ शहर ऐसे हैं जहां धनतेरस का बाजार एक भव्य मेले का रूप ले लेता है।

इन शहरों में सोना-चांदी की दुकानों को खास तरीके से सजाया जाता है, नई डिजाइनों की रेंज पेश की जाती है और ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दिए जाते हैं। पारंपरिक आभूषणों से लेकर आधुनिक डिजाइनों तक, हर वर्ग के लिए यहां कुछ न कुछ होता है।

यदि आप इस धनतेरस कुछ खास खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो जानिए उन शहरों के बारे में जहां का सोना-चांदी बाजार सबसे मशहूर और भव्य माना जाता है।

जावेरी बाजार, मुंबई

अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं तो मुंबई के जावेरी बाजार जाकर धनतेरस की खरीदारी कर सकते हैं। भारत का सबसे बड़ा और व्यस्त सोने का बाजार जावेरी बाजार धनतेरस पर दुल्हन की तरह सजता है। यहां पारंपरिक से लेकर आधुनिक डिजाइन तक हर तरह की ज्वेलरी मिलती है। यहां हीरे, सोना, चांदी और कुंदन के गहनों की विशाल रेंज मौजूद होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button