उत्तराखंड

देहरादून: त्योहारी सीजन के लिए पुलिस ने बनाया नया ट्रैफिक प्लान

आगामी धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और गोवर्धन पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने दून की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए विस्तृत योजना तैयार की है। शहर को जाम से बचाने के लिए नया ट्रैफिक प्लान भी जारी किया है। तमाम प्रमुख स्थानों और मार्गों पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए जा रहे हैं, जिसके लिए पुलिस के अलावा होमगार्ड, पीआरडी समेत अतिरिक्त बल मांगा गया है।

शहर में शिमला बाईपास और हरिद्वार बाईपास पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी लगातार निगरानी रखेंगे और आवश्यकता अनुसार डायवर्जन या प्रतिबंध लगा सकते हैं। बाजारों में वाहनों के कारण लगने वाले जाम को देखते हुए वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। उनके आसपास अस्थाई पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एसएसपी अजय सिंह ने शुक्रवार को घंटाघर, पल्टन बाजार और लक्खी बाग क्षेत्रों का दौरा किया।

पलटन बाजार समेत अन्य बाजारों के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान

लोडिंग वाहनों का सुबह दस से रात नौ बजे तक पलटन बाजार में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। लोडिंग वाहन 10 बजे से पहले माल पहुंचा सकते हैं, लेकिन दर्शनी गेट, तिलक रोड, भंडारी चौक अंसारी मार्ग, तहसील चौक, डिस्पेंसरी रोड से पलटन बाजार में प्रवेश नहीं मिलेगा। वे केवल राजा रोड से पीपल मंडी से दर्शनी गेट की ओर वन-वे व्यवस्था के तहत जा सकेंगे।

व्यापारियों के वाहनों को टोकन के माध्यम से ही प्रवेश मिलेगा। अन्य वाहनों का बाजार में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपल मंडी आदि स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे।

विक्रम/मैजिक रूट

राजपुर रोड (एक नंबर) के विक्रम ग्लोब चौक से वापस होंगे। रायपुर रोड (दो नंबर) के विक्रम सर्वे चौक से वापस होंगे। रिस्पना (तीन नंबर) के विक्रम दून चौक से वापस होंगे। पांच और आठ नंबर के विक्रम तहसील चौक तक आ सकेंगे।

सिटी बस रूट

राजपुर रोड जाने वाली बस का सवारी चढ़ाने और उतारने का नया प्वाइंट ऑरियंट चौक रहेगा। डोईवाला व सहस्रधारा जाने वाली बस का सवारी चढ़ाने-उतारने का नया प्वाइंट रेंजर्स ग्राउंड रहेगा।

डायवर्जन व्यवस्था

यातायात दबाव अधिक होने पर सर्वे चौक होते हुए रायपुर से आने वाला यातायात कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। घंटाघर पर दबाव होने पर राजपुर रोड से आने वाला यातायात ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर और दर्शनलाल से आने वाला यातायात लैसडौन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। धर्मपुर चौक पर यातायात दबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा। नेहरू कॉलोनी तिराहा से धर्मपुर जाने वाले यातायात को फव्वारा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button