उत्तर प्रदेश

यूपी: दिवाली और छठ पर्व पर रोडवेज ने दी राहत भरी खबर

यूपी परिवहन निगम दिवाली और छठ पर्व के लिए बसों के फेरे बढ़ाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त संख्या में बसें चलेंगी। दिवाली और छठ पर्व पर लोग अपने परिजन के पास त्योहार मनाने जाते हैं। ऐसे में ज्यादातर ट्रेनों में सीट फुल हो गई हैं। यात्रियों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रही है।

परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि इस समय 713 बसें संचालित की जा रही हैं। यह आगरा से छोटे और लंबे मार्गों पर संचालित हो रही हैं। जिनमें आगरा से लखनऊ, अलीगढ़, दिल्ली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, झांसी, कानपुर, हरियाणा, जयपुर, बरेली, अयोध्या, टनकपुर, औरैया, मैनपुरी, मथुरा आदि मार्गों पर आवागमन करती हैं। इन मार्गों पर यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। जिससे यात्रियों को बस के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े।

उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त मात्रा में बसें संचालित की जा रही है। जो फाउंड्री नगर, आईएसबीटी, ईदगाह, फोर्ट और बाह डिपो से चलाई जा रही हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले यात्री आसानी से घर पहुंच सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button