उत्तराखंड
अल्मोड़ा: स्वास्थ्य शिविर में दिया महिलाओं और बच्चों को परामर्श

सीमांत मुख्यालय एसएसबी रानीखेत में महानिरीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 50 से अधिक महिलाओं और बच्चों को परामर्श दिया गया। इसमें उप महानिरीक्षक चिकित्सा डॉ. ओबी सिंह, उप जिला चिकित्सालय रानीखेत के फिजिशियन डॉ. महेश पाल और डॉ. दीपक ने करीब 50 महिलाओं और बच्चों की चिकित्सीय जांच कर परामर्श दिया। साथ ही आवश्यक दवा भी बांटी गई।