बेरोजगारों ने उत्तराखंड सरकार के कदम को बताया मीठी टॉफी

यूकेएसएसएससी परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए धरना बुधवार को भी जारी रहा। युवा परीक्षा कैंसल कराने की मांग पर अड़े हैं। परेड ग्राउंड के पास चल रहे धरने में युवाओं को उनके अलग-अलग नेताओं ने संबोधित भी किया।
परेड ग्राउंड के पास सोमवार को धरना शुरू किया गया था। युवा यहां से सीएम आवास कूच करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें वहीं पर रोक लिया था। इसके बाद से दिन-रात युवा वहां पर डटे हुए हैं। उनके एक प्रतिनिधिमंडल को मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वार्ता के लिए बुलाया था। काफी देर हुई बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला और युवा फिर से अपनी मांग पर टिके रहे। लगातार युवाओं की ओर से परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है।
युवाओं का आरोप है कि इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच जारी रखे हुए है। अब तक दो आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। सरकार ने एसआईटी भी गठित कर दी है। एक पूर्व न्यायाधीश से भी जांच कराने संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस मामले में युवा अपनी मांगों से हटने को तैयार नहीं हैं, लिहाजा वे बुधवार को भी धरने पर डटे रहे।