राजनीति

वाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिन का जश्न शुरू

काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर काशी में आम जन से लेकर पार्टी कार्यकर्ता और पदाध‍िकारी उत्‍सह में डूबे हुए हैं। इसी कड़ी में काशी में व‍िगत द‍िनों से स्‍वच्‍छता पखवारा भी शुरू है। इसके माध्‍यम से काशी के सांसद और पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मद‍िन को लोग अपने अपने तरीके से मनाने की तैयार‍ियों में जुटे हुए हैं।

पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मद‍िन की पूर्व संध्या पर बड़ादेव मंदिर में हवन पूजन कर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के सदस्य व अन्य लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना करने के साथ ही उनके स्‍वास्‍थ्‍य और देश के उज्‍जवल भ‍व‍िष्‍य के ल‍िए कामना की। इसके अलावा भी शहर के अन्‍य मंद‍िरों व स्‍थलों पर व‍िव‍िध आयोजनों के माध्‍यम से लोग अपने सांसद को बधाई और शुभकामना दे रहे हैं।

विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन पंडित संकटमोचन मिश्र के आचार्यत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर में बाबा का अभिषेक, हवन, पूजन तथा फल, फूल, मिष्ठान आदि का भोग अर्पित किया गया। कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ, दीर्घायु एवं सफल जीवन की मंगलकामना की।

अनुष्ठान के दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा को जल, दूध और पुष्प अर्पित किए तथा मंत्रोच्चार के साथ हवन सम्पन्न किया। पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष श्री अनुप जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक चौरसिया क्षेत्रीय महामंत्री काशी क्षेत्र थे।

इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि यह अनुष्ठान विशेष रूप से माननीय प्रधानमंत्री की इच्छापूर्ति, उत्तम स्वास्थ्य एवं देश की उन्नति के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी का यह 75वां जन्मदिवस विशेष महत्व का है क्योंकि उन्होंने हाल ही में भारतवासियों को जीएसटी में राहत देकर व्यापारियों एवं उद्यमियों को बड़ी सौगात प्रदान की है।

पूजा के पश्चात कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित किए, बाबा से आशीर्वाद लिया और एक-दूसरे का मुँह मीठा कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश यादव बाबू द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सिद्धनाथ गौड़ अलगू, सुजीत गुप्ता, राजेश दूबे, अखिल वर्मा, धीरेन्द्र शर्मा, शंकर जायसवाल, मनीष चौरसिया, मंगलेश जायसवाल,कन्हैयालाल सेठ, एडवोकेट सुनील कनौजिया प्रिय मानिक, धरमचंद, चंद्र विजय सिंह, प्रकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button