व्यापार

एचडीएफसी बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग, बिल पे और मोबाइल बैंकिंग ठप

अगर आप एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Digital Payment) के ग्राहक हैं, तो हो सकता है कि आप भी ऑनलाइन बैंकिंग, बिल पे या मोबाइल बैंकिंग में समस्या का सामना कर रहे हों। दरअसल एचडीएफस बैंक की इन तीनों में सर्विसेज में दिक्कत आ रही है। ये दिक्कत सुबह करीब पौने 9 बजे से आनी शुरू हुई है।

डाउनडिटेक्टर के अनुसार करीब साढ़े 10 बजे इन दिक्कतों की रिपोर्ट पीक पर पहुंची और उसके बाद शिकायतों में कमी आई। मगर कुछ यूजर्स अब भी शिकायत कर रहे हैं। कस्टमर्स ऑनलाइन बैंकिंग, बिल पे या मोबाइल बैंकिंग में दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं।

14 सितंबर के लिए क्या दी थी जानकारी
बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने 14 सितंबर के लिए कुछ सर्विसेज ठप रहने की जानकारी दी थी। मगर उन सभी सेवाओं के बंद रहने का समय रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक का था। हालांकि दिक्कत उसके बाद भी आई है।

किन सेवाओं के बंद रहने की दी थी जानकारी
एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग पर ऑफर टैब
एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर म्यूचुअल फंड
एचडीएफसी नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड रिडेम्पशन
एचडीएफसी नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर डीमैट अकाउंट ट्रांजेक्शन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button