सस्पेंशन मार्केट की सबसे बड़ी कंपनी के शेयर ने 6 महीनों में पैसा किया ढाई गुना

आनंद ग्रुप की प्रमुख कंपनी है गेब्रियल इंडिया लिमिटेड, जिसे 1961 में शुरू किया गया था। गेब्रियल इंडिया 2-3 व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल और रेलवे के लिए सस्पेंशन बनाती है। ऑटोमोटिव सेगमेंट के सस्पेंशन मार्केट में गेब्रियल इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी (Monopoly Stocks) है। यानी इसके मुकाबले का कोई भी प्लेयर नहीं है। इसके प्रोडक्ट्स में शॉक एब्जॉर्बर, स्ट्रट्स और फ्रंट फोर्क्स शामिल हैं।
ये एक लिस्टेड कंपनी है, जिसके शेयर ने बीते 6 महीने, 1 साल और 5साल में धमाकेदार रिटर्न दिया है। आइए आपको इस कंपनी और इसके शेयर के रिटर्न के बारे में विस्तार से बताते हैं।
सस्पेंशन मार्केट में सबसे बड़ी कंपनी
कंपनी ने 1990 में शॉक एब्जॉर्बर और फ्रंट फोर्क्स बनाना शुरू किया। यह 2W में टॉप 3 कंपनियों में से एक है और 3W में लीडिंग खिलाड़ी है। ज्यादातर ऑटोमोटिव OEM इसी से स्ट्रट्स और शॉक एब्जॉर्बर खरीदते हैं। इसकीपैसेंजर कारों के आफ्टरमार्केट सेगमेंट में भी बड़ी हिस्सेदारी है।