जीवनशैली

अमेरिका में बरपाया किसिंग बग ने कहर, बनता है जानलेवा चगास डिजीज की वजह

अमेरिका के 32 स्टेट्स में एक छोटे से कीड़े ने आतंक मचाया हुआ है। इसका नाम है किसिंग बग (Kissing Bug in America)। यहां के 8 स्टेट्स में इंसानों में भी इसके इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं। किसिंग बग, जिसे असैसिन बग भी कहा जाता है, एक जानलेवा इन्फेक्शन फैलाता है, जिसे चगास डिजीज (Chagas Disease) कहते हैं।

यह कीड़ा रात के समय व्यक्ति के चेहरे के आसपास के नर्म हिस्सों (जैसे आंखों या होंठ के पास) को काटता है, और उसी जगह पर मल त्याग करता है। इस मल में मौजूद पैरासाइट व्यक्ति के शरीर में तब प्रवेश करते हैं जब व्यक्ति अनजाने में उस जगह को खुजाता है और मल आंख, मुंह, या कीट के काटने वाले घाव में चला जाता है। आइए जानें इसके लक्षण (Chagas Disease Symptoms) कैसे होते हैं और बचाव के लिए क्या करें।

चगास डिजीज के लक्षण कैसे होते हैं?
एक्यूट फेज- यह इन्फेक्शन के तुरंत बाद शुरू होता है और कुछ हफ्तों तक रह सकता है। इस दौरान लक्षण हल्के होते हैं और कई बार बिल्कुल भी नजर नहीं आता, लेकिन अगर लक्षण दिखें, तो वे ऐसे हो सकते हैं-

बुखार और थकान
सिरदर्द और शरीर में दर्द
त्वचा पर रैशेज
मतली, उल्टी या दस्त
सूजन
भूख न लगना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button