व्यापार

पब्लिक को मिला जीएसटी में कटौती का तोहफा, शेयर बाजार के भी रफ्तार पकड़ने की उम्मीद

गुरुवार को गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) शेयर बाजार में बंपर तेजी का इशारा कर रहा है। सुबह करीब सवा 7 बजे गिफ्ट निफ्टी 157 पॉइंट्स या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 24,969 पर है, जो इस बात का संकेत है कल घोषित हुई जीएसटी पर बड़ी घोषणाओं (GST Reforms) का असर आज शेयर बाजार पर दिखेगा।

जीएसटी काउंसिल ने 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया, जिससे इन स्लैब में आने वाली चीजों को 5% और 18% वाले स्लैब में ट्रांसफर कर दिया। अधिकतर 12% स्लैब वाली चीजें अब 5% और 28% वाली चीजें 18% वाली स्लैब में आ गयी हैं।

किन सेक्टरों को होगा बड़ा फायदा
उर्वरक, रिन्यूएबल एनर्जी, टेक्सटाइल और परिधान को जीएसटी स्लैब में कटौती से सबसे ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है। शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, जीएसटी परिषद की बैठक के नतीजों का भारतीय शेयर बाजार पर पॉजिटिव असर पड़ेगा।

ट्रंप टैरिफ के खिलाफ मजबूत फैक्टर होगा जीएसटी कटौती
जानकारों को गुरुवार को शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद है क्योंकि कल घोषित जीएसटी सुधारों में आर्थिक प्रोत्साहन और ट्रंप टैरिफ के खिलाफ रणनीतिक बफर दोनों की भूमिका निभाने की क्षमता है। ताजा जीएसटी रिफॉर्म से खपत बढ़ने की उम्मीद है, जिससे फेस्टिव सीजन के दौरान इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा।

एशियाई और अमेरिकी बाजार का क्या है हाल
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख है। जापान का Nikkei 225 इस समय 475.3 पॉइंट्स उछलकर 42,414.19 और साउथ कोरिया का Kospi 10.18 पॉइंट्स या 0.32 फीसदी बढ़कर 3,194.60 पर है। वहीं चीन का SSE Composite Index 34.3 अंक गिरकर 3,779.25 और हॉन्ग-कॉन्ग का Hang Seng Index 39.7 पॉइंट्स गिरकर 25,303.73 पर है।

अमेरिकी बाजार में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। वॉल स्ट्रीट एक मिला-जुला सेशल समाप्त हुआ। एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट, दोनों बेंचमार्क, जिनमें मुख्य रूप से टेक कंपनियाँ शामिल हैं, क्रमशः 0.51% और 1.03% बढ़े। दूसरी ओर, ब्लू-चिप डॉव में 0.05% की गिरावट आई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button