उत्तराखंड

अल्मोड़ा में दरकीं पहाड़ियां, 59 सड़कें बंद

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। क्वारब पर दूसरे दिन भी पहाड़ी दरक गई। मलबा और बोल्डर गिरने से जिले में दो राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 59 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई है।

मंगलवार सुबह क्वारब में फिर पहाड़ी दरक गई। इससे अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच मलबा और बोल्डर से पट गया और यातायात बाधित हो गया। अल्मोड़ा-पनार-घाट पिथौरागढ़ एनए -309बी पर कांडानौला के पास बंद है। बारिश से कई सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भरने से कई दुपहिया वाहन चालक रपट गए।

भतरौंजखान-भिकियासैण मार्ग पर नवोदय विद्यालय के पास सड़क पर पेड़ और मलबा आने से यातायात बाधित रहा। सूचना पर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार टीम के साथ पहुंचे। पेड़ और मलबे को जेसीबी से हटाकर अवरुद्ध मार्ग को यातायात के लिए सुचारू किया। एनएच 109 किमी 144 पान द्वाराहाट मार्ग पर भी पेड़ टूटने और मलबा आने से वाहनों की आवाजाही बंद रही।

भारी बारिश से ढनाण में मकान की सुरक्षा दीवार ध्वस्त

चौखुटिया। लगातार हो रही भारी बारिश चौखुटिया विकासखंड के ग्राम ढनाण निवासी धन सिंह मेहरा के मकान की सुरक्षा दीवार सोमवार रात ध्वस्त हो गई। इससे मकान खतरे की जद में आ गया है। परिवार के लोग भय के साये में रहने को मजबूर हैं। बारिश से तड़ागताल का जल स्तर बढ़ रहा है। पानी खेतों में घुसने से किसानों की धान की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। ढनाण के पूर्व प्रधान मोहन सिंह ने बताया कि यदि बारिश होते रही तो फसल पूरी बर्बाद हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button