खेल

भगदड़ के तीन महीने बाद आरसीबी ने किया मुआवजे का एलान

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीता था। 3 जून को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्‍स को 6 रन से मात देकर ट्रॉफी का सूखा खत्‍म किया था। 18 सीजन में आरसीबी की यह ट्रॉफी थी।

इसके बाद फ्रेंचाइजी ने 4 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस जीत का जश्‍न मनाया था। खिताबी जश्न के दौरान स्‍टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग घायल भी हुए थे फ्रेंचाइजी ने जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए 25-25 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। आरसीबी ने एक्स पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है।

11 मेंबर को खो दिया
फ्रेंचाइजी ने एक्‍स पर लिखा, “4 जून, 2025 को हमारा दिल टूट गया। हमने RCB परिवार के 11 मेंबर को खो दिया। वह सभी हमारा हिस्सा थे। वे हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम को अद्वितीय बनाने वाली चीजों का हिस्सा थे। उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी।”

आरसीबी ने लिखा, “उनके जाने से जो जगह खाली हुई है, कोई भी सहातय उसकी भरपाई नहीं कर सकती। पहले कदम के रूप में और गहरे सम्मान के साथ, RCB ने उनके परिवारों को 25-25 लाख रुपये की मदद दी है। यह सिर्फ आर्थिक मदद के तौर पर नहीं, बल्कि करुणा, एकता और निरंतर देखभाल के वादे के तौर पर है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button