उत्तर प्रदेश

यूपी में जल्द तैयार होंगे 600 और खिलाड़ी…

उत्तर प्रदेश के 600 से ज्यादा युवा खिलाड़ियों के सपनों को जल्द ही पंख लगेंगे। प्रदेश में निर्माणाधीन तीन में से दो स्पोर्ट्स कॉलेज लगभग बनकर तैयार हैं। जल्द ही यहां युवाओं का प्रवेश शुरू होगा। यहां इन्हें प्रशिक्षकों के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा। खेल विभाग सहारनपुर व फतेहपुर के स्पोर्ट्स कॉलेजों के जल्द उद्घाटन की तैयारियों में जुट गया है।

प्रदेश में युवाओं को क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, कुश्ती, तैराकी, कबड्डी, जूडो, बैडमिंटन आदि खेलों में तैयार करने व प्रशिक्षण के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज चलाए जा रहे हैं। वर्तमान में लखनऊ, इटावा व गोरखपुर में तीन स्पोर्ट्स कॉलेज चल रहे हैं। यहां कुल 1195 खिलाड़ी तैयार किए जा रहे हैं।

खेल विभाग इनको 375 रुपये प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी की दर से भोजन, आवासीय सुविधा, शिक्षा, चिकित्सा के साथ ही खेल किट भी उपलब्ध कराता है। यहां प्रशिक्षण पाने वाले युवा समय-समय पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल होते हैं। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी देती है।

बलिया में अगले साल तक पूरा होगा काम
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने बताया कि सहारनपुर व फतेहपुर में स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। दो से तीन माह में इनका उद्घाटन कराने की तैयारी है। इनके शुरू होने से प्रत्येक कॉलेज में लगभग 300-300 युवाओं का प्रवेश लेकर उन्हें विभिन्न खेलों में पारंगत बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बलिया के स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण अगले साल तक पूरा होगा। निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। इन स्पोर्ट्स कॉलेज में युवा खिलाड़ियों को काफी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button