उत्तराखंड

उत्तराखंड : बागेश्वर में बादल फटा…मची तबाही, मकान क्षतिग्रस्त दो महिलाओं की मौत

बागेश्वर जिले के पौंसारी गांव में शुक्रवार को बादल फटने की घटना हुई है। पौंसारी गांव में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। इस दौरान एक घर भूस्खलन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग अभी भी लापता है। डीएम ने कहा कि आपदा प्रभावित गांव पौसारी में राहत बचाव कार्य जारी है। विधायक सुरेश गढि़या, डीएम आशीष भटगाांई भी मौके पर पहुंचे हैं। अब तक दो महिलाओं के बरामद शव बसंती देवी और बछुली देवी के बताए जा रहे हैं। रमेश चंद्र जोशी, गिरीश चंद्र और पूरन चंद्र लापता हैं। क्षेत्र में संचार सुविधा नहीं होने से समन्वय बनाने में परेशानी हो रही है।

डीएम ने कहा कि आपदा प्रभावित गांव पौसारी में राहत बचाव कार्य जारी है। बादल फटने से दो परिवार के दो महिलाओं की मौत हो गई हैं, जबकि अभी तीन पुरुष लापता हैं।

बृहस्पतिवार की रात कपकोट क्षेत्र में भारी बारिश हुई सुबह तक यहां 100 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। बारिश सेहरसीला जगथाना मार्ग बैसानी से आगे पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है। मालूखेत मैदान के पास सड़क का 20 मीटर से ज्यादा हिस्सा बन गया है। चचई में पम्पिंग योजना बह गई है। क्षेत्र में कई जगह पैदल पुल पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। ग्राम सभा सुमटी में लोगो की जमीन धस गई है तथा ग्राम बैसानी में प्रेम सिंह पुत्र भगवत सिंह का मकान पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है। कई ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। खेत खलिहान भी मलबे से पट गए हैं।

पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश
पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश के बाद मलबा आने के कारण 25 से अधिक सड़कें बंद हैं। सुबह भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालयों में अवकाश घोषित किया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। धारचूला में काली नदी चेतावनी लेवल से ऊपर बह रही है। प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के किनारे न जाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button