उत्तराखंड

 उत्तराखंड : एग्री स्टार्टअप के लिए मिलेगा 25 लाख तक फंड

उत्तराखंड के कृषि आधारित स्टार्टअप को पंख लंगेगे। उनको आईआईएम पांच से 25 लाख तक आर्थिक मदद करेगा। आईआईएम काशीपुर के फीड इनक्यूबेशन सेंटर की ओर से साहस और सक्षम स्टार्टअप इन्क्यूबेशन कार्यक्रम में पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 सितंबर रखी गई है। योजना में अब तक सौ से अधिक प्रदेश से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

आईआईएम काशीपुर का फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड एंंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट (एफआईईडी) सेंटर सातवीं बार साहस और सक्षम स्टार्टअप इन्क्यूबेशन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के स्टार्टअप को बढ़ावा देगा। इसके जरिये राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से कृषि व उससे संबंधित क्षेत्रों में नवाचार करने वाले लोगों को आर्थिक दिलाने में मदद की जाएगी। उद्यमियों को इसमें रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर तक वेबसाइट www.fied.in के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। उद्यमियों को अपने स्टार्टअप के लिए चार लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक की फंडिंग प्राप्त होगी। वहीं, स्टूडेंट अगर स्टार्टअप आइडिया के साथ आते हैं तो उन्हें चयनित होने पर चार लाख रुपये की सहयोग राशि दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button