उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश : चेकिंग के दाैरान बाइक से गिरी महिला, दरोगा और सिपाही निलंबित

बिलारी थाना क्षेत्र में आगरा–राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग के दौरान हड़बड़ी मचने से बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल में पहुंचकर हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने उप निरीक्षक यातायात शनि कुमार और सिपाही आकाश तोमर के खिलाफ विभागीय जांच बैठाते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है।

बुधवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सहसपुर गांव स्थित रानी प्रीतम कुंवर स्कूल के सामने ट्रैफिक पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान थाना बिलारी के अमरपुरकाशी गांव निवासी सतीश कुमार अपनी भाभी ललिता को बाइक पर बैठाकर सहसपुर की ओर जा रहे थे।

आरोप है कि पुलिस ने उन्हें अचानक रोकने का इशारा किया। हड़बड़ाहट में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और पीछे बैठी ललिता सड़क पर गिर पड़ीं। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के तुरंत बाद ट्रैफिक पुलिस स्टाफ ने घायल महिला को पास के आयुष्मान अस्पताल पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही अमरपुरकाशी और सहसपुर के अनेक ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पर गलत तरीके से रोकने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया।

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए दरोगा और सिपाही नजदीक की कस्बा पुलिस चौकी में चले गए, लेकिन थाना भगतपुर में तैनात होमगार्ड इब्ने हसन अस्पताल के बाहर ग्रामीणों के निशाने पर आ गए। लोगों ने उन्हें घेरकर गुस्सा जताया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद ने मामले का संज्ञान लिया।

जांच में पाया गया कि उप निरीक्षक शनि कुमार और आरक्षी आकाश तोमर अपने निर्धारित ड्यूटी स्थल पर मौजूद न रहकर बिना अनुमति अन्य स्थान पर चेकिंग कर रहे थे। उनके कार्य में लापरवाही सामने आई। इस लापरवाही के कारण महिला को चोट पहुंची।

एसएसपी ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच बैठाते हुए निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घायल ललिता का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। परिवारजन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button