इस्राइल ने गाजा के अस्पताल पर हमला किया , पांच पत्रकार समेत 20 की मौत

इस्राइल ने सोमवार को गाजा पट्टी के दक्षिण में स्थित नासिर अस्पताल पर हमला किया, जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए। इनमें समाचार एजेंसी रॉयटर्स, एसोसिएटेड प्रेस, अल जजीरा और अन्य मीडिया समूहों के लिए काम करने वाले पांच पत्रकार शामिल हैं। फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि खान यूनिस स्थित अस्पताल की छत के ठीक नीचे ऊपरी मंजिल पर रॉयटर्स की ओर से संचालित एक लाइव प्रसारण केंद्र के पास हुए हमले में रॉयटर्स के लिए काम करने वाले कैमरामैन हुसैन अल-मसरी की मौत हो गई।
अस्पताल के अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसके बाद इस्राइल ने घटनास्थल पर दूसरी बार हमला किया, जिसमें अन्य पत्रकारों के साथ-साथ बचावकर्मी और चिकित्सक भी मारे गए जो मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे। मारे गए पत्रकारों के नाम हैं, मरियम अबू दग्गा (एसोसिएटेड प्रेस), मोहम्मद सलामा, (अल जजीरा), मोआज अबू ताहा, (स्वतंत्र पत्रकार) और अहमद अबू अजीज हैं। रॉयटर्स के लिए काम करने वाले फोटोग्राफर हातेम खालिद घायल हैं।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कहा कि इस्राइल को घटना पर गहरा खेद है। उन्होंने कहा कि इस्राइल पत्रकारों और चिकित्सा कर्मचारियों के काम को महत्व देता है, और इस्राइल का युद्ध हमास के साथ है। वहीं, इस्राइली सेना ने हमले की बात स्वीकार की और कहा कि जनरल स्टाफ के प्रमुख ने जांच के आदेश दिए हैं।