देश-विदेश

रूस-यूक्रेन युद्ध: जेलेंस्की पुतिन से वार्ता करने को तैयार

रूस और यूक्रेन में जबर्दस्त तनाव के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति से बातचीत करने पर सहमति जताई है। जेलेंस्की ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से बातचीत में कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

जेलेंस्की ने रामफोसा से बातीचत में कहा कि वैश्विक दक्षिण को शांति के पक्ष में प्रासंगिक संकेत भेजने चाहिए। सोशल मीडिया पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा, मैंने दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से फोन पर बात की। मैंने उन्हें हमारे सहयोगियों के साथ संयुक्त राजनयिक प्रयासों और वाशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुई उपयोगी बैठकों के बारे में बताया।

प्रासंगिक संकेत भेज रूस को शांति की ओर ले जाए ग्लोबल साउथ
जेलेंस्की ने आगे कहा, मैंने रूस के प्रमुख के साथ किसी भी तरह की बैठक के लिए अपनी तत्परता दोहराई। हालांकि, रूस एक बार फिर मामले को और भी आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए यह जरूरी है कि ग्लोबल साउथ प्रासंगित संकेत भेजे और रूस को शांति की ओर ले जाए।

जेलेंस्की ने बाल्टिक देशों की एकजुटता की सराहना की
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस के साथ संघर्ष के खिलाफ बाल्टिक देशों की यूक्रेन के साथ एकजुटता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन अपने सहयोगियों के साथ यूरोपीय महाद्वीप में शांति लाएगा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, हम लिथुआनियाई, लातवियाई और एस्टोनियाई लोगों द्वारा बाल्टिक मार्ग के साथ प्रदर्शित की गई स्वतंत्रता की लालसा को याद करते हैं। हम इन देशों द्वारा स्वतंत्रता और स्वाधीनता के अपने अधिकार की रक्षा में दिखाई गई एकता का सम्मान करते हैं।

यूरोपीय महाद्वीप पर बाहर करेंगे स्थायी शांति
जेलेंस्की ने आगे कहा, आज हम मूर्ख रूसी साम्राज्यवाद के सामने बाल्टिक देशों की सच्ची एकजुटता की बहुत सराहना करते हैं। आपकी तरह, हम भी अपने राज्य और अपने लोगों के स्वतंत्र जीवन के अधिकार की रक्षा कर रहे हैं, और हमें अधीन करने के रूसी प्रयास के खिलाफ हैं। हम मिलकर यूरोपीय महाद्वीप पर स्थायी शांति बहाल करेंगे और मानवीय गरिमा को बनाए रखेंगे।

इससे पहले, जेलेंस्की ने यूक्रेन के राष्ट्रीय ध्वज दिवस के अवसर पर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक स्कोफ से बात की। इस दौरान उन्होंने डिक को वाशिंगटन में हुई बातचीत से अवगत कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button