खेल

जम्मू-कश्मीर में हुए सड़क हादसे में क्रिकेटर की मौत, दूसरे की लापरवाही से गई जान

जिंदगी में कब क्या हो जाए किसी को कुछ पता नहीं। मौत कब आकर आपको अपनों से दूर कर दे कोई कुछ नहीं कह सकता। ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर के एक स्थानीय क्रिकेटर के साथ हुआ है। ये क्रिकेटर चुपचाप अपने रास्ते पर जा रहा था तभी अचानक से कुछ ऐसा हुआ कि इस खिलाड़ी की मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में रहने वाले लोकल क्रिकेटर फरीद हुसैन की सड़क हादसे में मौत हो गई। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है। मामला 20 अगस्त है जब फरीद सड़क पर जा रहे थे लेकिन दूसरे की लापरवाही के चलते उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

ऐसे हुई मौत
फरीद अपने दो पहिया वाहन पर जा रहे थे। वह एक कार के पास से गुजर रहे थे तभी कार वाले ने गाड़ी का गेट खोला और फरीद उससे टकरा गए। टकराने के तुरंत बाद फरीद गाड़ी के साथ कुछ दूर जाकर साइड में गिर गए। उन्हें काफी चोटें आईं और बाद में उनकी मौत हो गई। पास वालों ने उनकी मदद करने की कोशिश की लेकिन वह फरीद की जान नहीं बचा सके। कार वाले की लापरवाही के चलते फरीद को अपनी जान गंवानी पड़ी जिसका असर उनके परिवार पर निश्चित रूप से पड़ेगा।

जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट
जम्मू-कश्मीर यूं तो आतंकवादी गतिविधियों के चलते लोगों की नजरों में रहता है लेकिन यहां से हाल के समय में काफी क्रिकेटर निकले हैं। परवेज रसूल ने जम्मू-कश्मीर से एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर पहचान कमाई। इसके बाद उमरान मलिका जैसा तूफानी गेंदबाज यहां से निकला। उमरान काफी दिनों से चोटिल थे और अब वह वापसी की तैयारी में हैं। यहां से अब्दुल समद जैसा खिलाड़ी निकला है जिसने आईपीएल में अपनी तूफानी बैटिंग से कोहराम मचा रखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button