खेल

कप्तानी के लिए कोहली के नाम पर हुई थी चर्चा! बोबात ने बताया

मुख्य कोच एंडी फ्लावर और बोबात ने ही पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाने का विचार विराट कोहली के सामने रखा था जो उस समय अहमदाबाद में भारत के लिए खेल रहे थे। कोहली ने कप्तानी के लिए पाटीदार पर भरोसा जताने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई।

आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के क्रिकेट निदेशक मो बोबात ने बताया कि किस तरह फ्रेंचाइजी ने सीजन की शुरुआत से पहले टीम के नए कप्तान को लेकर चौंकाने वाला फैसला लिया। बोबात ने साथ ही बताया कि कप्तानी के लिए विराट कोहली के नाम पर भी चर्चा की गई थी। मालूम हो कि फाफ डुप्लेसिस को टीम से रिलीज करने के बाद आरसीबी को नए कप्तान की तलाश थी और टीम ने रजत पाटीदार को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। पाटीदार के नेतृत्व में आरसीबी ने अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी और खिताब अपने नाम किया था।

पाटीदार ने कप्तानी से किया था प्रभावित
आरसीबी के सामने कप्तान के लिए कोहली, भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का विकल्प भी उपलब्ध था। लेकिन फ्रेंचाइजी ने पाटीदार के साथ जाना चुना जो सही फैसला साबित हुआ। पाटीदार ने अपनी अगुआई में वो उपलब्धि हासिल की, जो कप्तान रहते कोहली और डुप्लेसिस जैसे खिलाड़ी भी नहीं कर सके थे। अब बोबात ने कप्तानी को लेकर खुलासा किया है और बताया है किस तरह कोहली के नाम पर भी चर्चा की गई थी।

बोबात ने कहा, नीलामी में हमारे पास जो विकल्प थे, उनमें से एक था कि अगर हम निरंतरता बनाए रखना चाहते हैं, तो हम निश्चित रूप से फाफ को वापस खरीद सकते हैं। यह एक विकल्प था। दूसरा विकल्प यह हो सकता था कि हम विराट को कप्तानी के लिए वापस चुन सकते थे। वह पहले भी कप्तानी कर चुके हैं, भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। मुझे पूरा यकीन है कि अगर हमने उनसे ऐसा करने के लिए कहा होता, तो वह कहते, ‘हां, चलो इसे आज़माते हैं’ क्योंकि उन्हें फ्रेंचाइजी की बहुत परवाह है।

उन्होंने कहा, हमारे पास दूसरा रिटेंशन विकल्प पाटीदार था और मुझे यकीन था कि हम उसे रिटेन करेंगे। इसलिए, जब हम धर्मशाला में थे, मैंने उससे बात की। मुझे लगता है कि वह थोड़ा हैरान हुआ क्योंकि उसे लगा कि हम शायद उसकी बल्लेबाजी या किसी और चीज पर बात करेंगे। मुझे याद है कि मैंने उससे पूछा था कि क्या उसकी कप्तानी या नेतृत्व करने की कोई ख्वाहिश है और वह शायद यह सवाल सुनकर थोड़ा हैरान हुआ होगा। लेकिन उसने कहा, हां, उसे नेतृत्व और कप्तानी का विचार पसंद है।
कोच फ्लावर और बोबात ने कोहली को फैसले के बारे में बताया
मुख्य कोच एंडी फ्लावर और बोबात ने ही पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाने का विचार विराट कोहली के सामने रखा था जो उस समय अहमदाबाद में भारत के लिए खेल रहे थे। कोहली ने कप्तानी के लिए पाटीदार पर भरोसा जताने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई। बोबात ने कहा, एंडी और मैं विराट से मिलने गए। उस समय वह अहमदाबाद में भारत के लिए खेल रहे थे। हमने उन्हें बताया कि हम क्या सोच रहे हैं और उन्हें भी यह विचार बहुत पसंद आया। विराट, रजत का एक खिलाड़ी और एक इंसान के तौर पर बहुत सम्मान करते हैं। वह जानते हैं कि रजत फ्रेंचाइजी को समझते हैं और जानते हैं कि आरसीबी का खिलाड़ी बनने के लिए क्या करना पड़ता है। इसलिए, उन्हें विश्वास था कि रजत को इसकी आदत हो गई है।

उन्होंने कहा, हमने विराट से बात की और हमने इस बात पर भी चर्चा की थी कि रजत कप्तानी में नए होंगे। उन्हें हमारी पूरी मदद की जरूरत होगी। यही सच्चाई है। इस पर विराट ने कहा कि मैं 100% मदद के लिए तैयार हूं। अगर रजत सफल होते हैं तो यह हम सबके हित में है। चलो इसे आजमाते हैं। इसलिए, विराट का साथ मिलना बहुत अच्छा था क्योंकि वह हमारे परिवेश में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति और खिलाड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button