उत्तर प्रदेश

वाराणसी : शेयर मार्केट के नाम पर बनारस से पूरे भारत में ठगी

डीमैट अकाउंट खुलवाने के नाम पर बनारस से पूरे भारत में शेयर मार्केट में फर्जी निवेश कराकर नुकसान दिखाने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 29 ठगों सदस्यों को सिगरा और चेतगंज से गिरफ्तार किया गया है। इन सभी की न्यूनतम क्वॉलिफिकेशन बीएससी और बीए है। इंजीनियरिंग के भी बैक ग्राउंड का पता लगाया जा रहा है।

बीते ढाई साल से बनारस में फल-फूल रहे ये अपराधी अपना दो-दो फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे और यहां बैठकर नकली नाम से बात कर खासकर दक्षिण, गुजरात और पश्चिमी राज्यों के लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। पहले ये बड़ा रिटर्न दिखाकर शेयर बाजार में पैसे लगवाते थे, फिर नुकसान दिखाकर पैसे वापस नहीं करते थे। इस ठगी में एक लड़की भी शामिल थी।

बृहस्पतिवार को ट्रैफिक लाइन स्थित नवीन सभागार में प्रेसवार्ता में डीसीपी सरवणन टी., एसीपी भेलूपुर ईशान सोनी और एसीपी चेतगंज विदुष सक्सेना ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। गिरफ्त में आए ठगों के पास से नेपाल का सिमकार्ड, 54 मोबाइल, नौ लैपटॉप, 15 क्रेडिट-डेबिट कार्ड, 31.33 लाख रुपये की ठगी का पैसा आदि बरामद किया गया है।

वहीं सिगरा और लक्सा में बनाए फर्जी कॉल सेंटर को पुलिस ने सील कर दिया है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि एनसीसीआरपी पोर्टल पर दर्ज एक शिकायत के आधार पर खुलासा हुआ है। ये साइबर अपराधी लोगों को कॉल करके उनको निवेश और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का ऑफर देते थे। उन्हीं के पैसों से भारी लाभ लेते थे। फिर मार्केट में लॉस दिखा कर उनसे ठगी कर ली जाती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button