ताज देखने पहुंचे पर्यटक को देख चाैंक गए जवान नहीं दिया प्रवेश

ताजमहल देखने पहुंचे कानपुर के एक पर्यटक को रोक दिया गया। उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। उनके पास एक बैग था, जिस पर श्रीराम लिखा हुआ था। बैग के साथ पर्यटक को प्रवेश करने से सीआईएसएफ के जवानों ने रोक दिया। इस पर पर्यटक ने नाराजगी जताई। इसका वीडियो भी सामने आया है।
कानपुर के रहने वाले आशीष ताजमहल देखने के लिए आगरा पहुंचे थे। वह टिकट लेकर स्मारक के गेट पर पहुंचे। उन्होंने अपने बैग को स्कैनिंग मशीन में रख दिया। पर्यटक की मानें तो तभी सीआईएसएफ जवान ने उन्हें रोक दिया। कहा कि बैग लेकर अंदर नहीं जा सकते।
उनके बैग पर श्रीराम लिखा था। आशीष ने इसको लेकर नाराजगी जताई, लेकिन जवानों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। पर्यटक ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसमें वह कह रहे हैं कि देश में रहकर अगर अपने आराध्य का नाम लिखा बैग नहीं ले जा सकते तो ऐसे स्थान का बहिष्कार करना चाहिए।