उत्तर प्रदेश

खंदारी से प्रतापपुरा तक बनेगा 15 किमी. लंबा फ्लाईओवर, शाहगंज से गुजरेगा…

शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली एमजी रोड को जाम से निजात मिलेगी। एमजी रोड का यातायात परिवर्तित करने के लिए सबसे लंबा फ्लाईओवर बनेगा। यह खंदारी से शुरू होकर राजामंडी, लोहामंडी, शाहगंज होते हुए प्रतापपुरा को जोड़ेगा। आगरा-दिल्ली हाईवे से वाहन इस फ्लाईओवर के जरिये सीधे माल रोड जा सकेंगे।

यह फ्लाईओवर करीब 15 किमी. लंबा होगा। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने फ्लाईओवर के सर्वे और एलाइनमेंट निर्धारण के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और राज्य सेतु निगम को निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि एमजी रोड से भविष्य में यातायात का दबाव कम करने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा। इसके लिए फ्लाईओवर सबसे बेहतर विकल्प है, जो खंदारी से लोहामंडी, शाहगंज होते हुए प्रतापपुरा तक जाएगा। पहले इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। फिर विशेषज्ञ एजेंसी से डीपीआर बनवाई जाएगी। फ्लाईओवर बनने से एमजी रोड पर जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।

मेट्रो मॉडल पर बनेगा फ्लाईओवर
फ्लाईओवर का निर्माण मेट्रो मॉडल पर होगा। पहले पिलर खड़े किए जाएंगे, फिर ऊपर रोड बनेगी। बीच-बीच में प्रवेश और निकास के लिए रास्ता होगा। जहां से फ्लाईओवर पर वाहन चढ़ और उतर सकेंगे। फिलहाल, एमजी रोड पर मेट्रो के एलिवेटिड ट्रैक निर्माण का कार्य चल रहा है। यह कार्य 2026 तक चलेगा। मेट्रो निर्माण की बैरिकेडिंग से भी एमजी रोड संकरी हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button