पर्यटन

मुंबई ही नहीं, इन जगहों पर भी खास होती है गणेश चतुर्थी

गणेश चतुर्थी का त्योहार आते ही चारों तरफ उत्साह और रौनक देखने को मिलती है। लोग अपने घरों और मंदिरों में बप्पा की स्थापना करते हैं और जगह-जगह भव्य पंडाल सजाए जाते हैं। वैसे तो मुम्बई में इस त्‍योहार का नजारा देखने लायक होता है, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में भी ये त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।

यहां की गलियों और चौकों में सजावट, ढोल-ताशों की गूंज और भक्तों की भीड़ हर किसी का मन मोह लेती है। ऐसे में अगर आप गणेश चतुर्थी पर कहीं घूमने का मन बना रहे हैं, तो मुम्बई के अलावा भी कई जगहें हैं जहां इस त्योहार की झलक बेहद खास तरीके से देखने को मिलती है। हम आपको अपने इस लेख में मुंबई के अलावा उन खास जगहाें के बारे में बताने जा रहे हैं। आप अभी से वहां जाने के ल‍िए बुक‍िंग करा सकते हैं।

मुंबई

महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई तो गणेश चतुर्थी के भव्‍य उत्‍सव के ल‍िए पूरी दुन‍िया में फेमस है। यहां पर हर गली, मोहल्ले और सोसायटी में गणेश जी की बड़ी और सुंदर प्रत‍िमाएं स्थापित की जाती हैं। इसके अलावा मुंबई में सबसे फेमस गणेश मंद‍िर स‍िद्ध‍िव‍िनायक है। यहां पर गणेश उत्‍सव की सबसे बड़ी खास‍ियत ये है क‍ि यहां सालों से पंडाल सजाए जाते रहे हैं। विसर्जन के समय तो बप्‍पा की मूर्तियां समुद्र में विसर्जित की जाती हैं। इस दौरान मालूम चलता है मानो पूरा मुंबई ही उमड़ पड़ा हो।

पुणे

आपको बता दें क‍ि स‍िर्फ मुंबई ही नहीं, बल्‍क‍ि महाराष्‍ट्र के पुणे में भी गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां पर बप्‍पा का दगडूशेठ हलवाई गणपति मंद‍िर है, जो बहुत पुराना है और फेमस भी है। बताया जाता है क‍ि इस मंद‍िर में गणेश भगवान की मूर्ति को सोने और चांदी से बनाया गया है। गणेश चतुर्थी पर तो यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोज‍ित की जाती हैं।

अहमदाबाद

गणेश चतुर्थी का त्‍योहार गुजरात के अहमदाबाद में भी भव्‍य तरीके से मनाया जाता है। यहां की खास‍ियत ये है क‍ि हर जाति‍, धर्म और समुदाय के लोग म‍िलकर एक ही पंडाल के नीचे पार्वती नंदन गजानन की पूजा करते हैं। साथ ही भजन गाते हैं। इस त्‍योहार की भव्‍यता देखने के ल‍िए तो पूरे देश व‍िदेश से कई भक्‍त आते हैं। गणेश चतुर्थी पर जाने के ल‍िए ये जगह बेस्‍ट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button