चर्चित शो में नजर आईं यह जांबाज ऑफिसर, एक लाख के सवाल पर दिया जवाब

कर्नल सोफिया कुरैशी के जरिये पूरी दुनिया ने पाकिस्तान में आतंकी हरकतों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर का सच जाना। उनका जन्म न सिर्फ बुंदेलखंड में हुआ बल्कि दुश्मनों को मात देने का हुनर भी उन्होंने झांसी में सीखा। कर्नल सोफिया का झांसी के बबीना में प्रशिक्षण हुआ है। झांसी में बतौर मेजर पद पर तैनात रहीं।
कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन आ गया है, 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस स्पेशल शो में भारतीय सशस्त्र बलों की सम्मानित अधिकारी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह नजर आईं। इस क्विज रियलिटी शो में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी, भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय नौसेना की कमांडर प्रेरणा देवस्थली शामिल रही। तीनों ने क्विज में शामिल होने की वजह बताई।
एक लाख रुपए के सवाल पर कर्नल सोफिया ने कहा वह शो से जीती हुई रकम को इंडियन आर्मी सेंट्रल वेलफेयर फंड में योगदान के रूप में देंगी। विंग कमांडर व्योमिका ने ‘उम्मीद आशा किरण’ को देना चाहती हैं। नेवी कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने कहा कि वह इस धनराशि को इंडियन नेवी वेलफेयर और वेलनेस को समर्पित करेगी। जिसका उद्देश्य पूरे नौसेना परिवार को सहयोग देना है। अमिताभ बच्चन ने खेल आगे बढ़ाते हुए एक लाख रुपये का सवाल पूछा।