उत्तर प्रदेश
पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

राजधानी लखनऊ समेत प्रदेशभर में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी व उनके विचार न केवल वर्तमान बल्कि भावी युवा पीढ़ी के लिए भविष्य के लिए भी मार्गदर्शक हैं। यूपी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि बलरामपुर जिले से पहली बार सन 1957 में वह सांसद चुने गए। लखनऊ से पांच बार सांसद रहे। उन्होंने सांसद और प्रधानमंत्री के रूप में चुनकर देश की सेवा की।