इस महिला की वजह से बनी थी अमेज़न, हो गया निधन

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की मां जैकी गिज बेजोस का गुरुवार को निधन हो गया। जैकलिन 78 वर्ष की थीं। उन्होंने मियामी स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। बेजोस फैमिली फाउंडेशन की वेबसाइट के अनुसार, “29 दिसंबर, 1946 को जन्मी जैकी का 14 अगस्त को 78 वर्ष की आयु में मियामी स्थित अपने घर में शांतिपूर्वक निधन हो गया।” उन्हीं की वजह से आज अमेजन इतनी बड़ी कंपनी बन पाई है।
मालुम हो कि इस समय अमेज़न, के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के चौथे सबसे बड़े अरबपति हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम ट्रैकर के अनुसार इस समय जेफ बेजोस की नेटवर्थ 243.6 बिलियन डॉलर है। अमेजन का मार्केट कैप ₹215.750 ट्रिलियन है।
कौन थीं जैकी बेजोस?
29 दिसंबर, 1946 को वाशिंगटन, डीसी में जन्मी जैकी का जीवन दृढ़ता, करुणा और सेवा के प्रति समर्पण से परिभाषित था। वह कम उम्र में ही अपने पहले बच्चे, जेफरी, की मां बनीं और न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में अकेले ही उसका पालन-पोषण किया। दिन में बैंक में काम करते हुए, वह रात में कॉलेज की कक्षाओं में जाती थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात क्यूबा के प्रवासी मिगुएल “माइक” बेजोस से हुई, जो लगभग 60 वर्षों तक उनके पति और जीवन साथी रहे।
जैकी और माइक ने तीन बच्चों जेफ, क्रिस्टीना और मार्क को एक ऐसे घर में पाला जो सामुदायिक केंद्र का भी काम करता था। जैकी ने जेफ बेजोस के अमेजन को बड़ा करने में अहम भूमिका निभाई थी।