अक्षय ने सफाईकर्मियों का जताया आभार, टाइगर ने तिरंगे संग मारी बैकफ़्लिप

देशभर में 79वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने फैंस को बधाई दी और कुछ कलाकारों ने समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अलग मैसेज भी दिया। स्वतंत्रता दिवस पर, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, काजोल और विक्रांत मैसी समेत कई बॉलीवुड कलाकारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पेजों पर शुभकामनाएं दीं। शुभकामनाओं से लेकर उनकी पोस्ट में देशभक्ति की एक झलक दिखी।
अक्षय ने सफाईकर्मियों का जताया आभार
अक्षय कुमार ने समुद्र तट की सफाई में लगे कार्यकर्ताओं की एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की। उन्होंने कहा, ‘जब हम अपने पैरों तले जमीन की परवाह करते हैं, तो आजादी और भी ज्यादा चमकदार लगती है। मैं बीच पर वॉलीबॉल का आनंद ले रहा था, तभी मेरी मुलाकात इन असल जिंदगी के नायकों से हुई जो हमारे समुद्र तटों को साफ रख रहे हैं… सब मुस्कुरा रहे थे, दिल से’। उनके दूसरे पोस्ट में इंस्टा स्टोरी में लिखा था, ‘स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं’।