व्यापार

पीएम मोदी के दीवाली तक जीएसटी में सुधार से क्या-क्या सस्ता होगा?

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकों को इस दीवाली जीएसटी सुधारएक बड़ा तोहफा देने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा, “इस दीवाली मैं आपको बड़ा तोहफ़ा देने वाला हूँ… हम नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधार ला रहे हैं। इससे टैक्स का बोझ घटेगा और टैक्स प्रक्रिया को और आसान बनाया जाएगा।”

ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी जीएसटी में कैसे सुधार और बदलाव की बात कर रहे हैं। तो चलिए एक्सपर्ट से समझते हैं कि दीवाली तक आखिर क्या-क्या बदलने वाला है।

टैक्स कनेक्ट एडवाइजरी सर्विसेज एलएलपी के पार्टनर विवेक जालन ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की मीटिंग पिछले आठ महीनों से नहीं हुई है। इसके पीछे की वजह दरों के युक्तिकरण का बड़ा काम जारी है। एक मंत्रियों का समूह इस पर काम कर रहा है और उद्योग संगठनों के सभी सुझावों पर विचार कर रहा है।

दीवाली तक क्या-क्या हो सकता है सस्ता
एक्सपर्ट के मुताबिक, इस दीवाली आम उपभोक्ता के लिए कई वस्तुएं 5% के निचले जीएसटी स्लैब में लाई जा सकती हैं। इसमें 10 रुपये या उससे कम कीमत के छोटे पैकेट (सैशे) वाले FMCG उत्पाद शामिल हो सकते हैं। इसमें बिस्कुट- नमकीन, चिप्स, चॉकलेट आदि 10 रुपये के पैकेट में मिलती हैं।

सामाजिक दृष्टिकोण से, ऑटिज्म केंद्रों पर वर्तमान 18% जीएसटी को घटाकर 5% करने की संभावना है ताकि ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए सेवाएं सस्ती हो सकें। इस पर मार्च 2025 में संसद में भी चर्चा हुई थी।

इसके अलावा, आधुनिक युग की वस्तुएं जैसे ड्रोन जो अब युद्ध में भी व्यापक रूप से इस्तेमाल हो रहे हैं। इस पर जीएसटी दर घटाकर 5% की जा सकती है। इलेक्ट्रिक वाहनों की लिथियम-आयन बैटरी के पुर्जों पर वर्तमान 28% जीएसटी को घटाकर 18% करने का प्रस्ताव भी है, जिससे ‘इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर’और जीएसटी प्रणाली की अक्षमताएं दूर हो सकें।

कौन-कौन सी चीजें सस्ती होंगी एक नजर में जानें

  • 10 रुपये से कम कीमत वाले पैकेट
  • सैशे
  • बिस्कुट
  • नमकीन
  • चिप्स
  • चॉकलेट आदि
  • ड्रोन
  • बैटरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button