मनोरंजन
कुली रिव्यू एक्स : सिनेमाघरों में कूली दमदार या बेकार

निर्देशक लोकेश कनगराज और रजनीकांत स्टारर एक्शन थ्रिलर कूली आज से थिएटर्स में रिलीज हो गई है। लंबे समय से फैंस इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे थे और अब ये मूवी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। कूली की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर ऑडियंस की तरफ से रिएक्शंस और रिव्यू आने शुरू हो गए हैं।
इस आधार पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि शुरुआती रुझान के हिसाब से कूली रिव्यू पॉजिटिव है या फिर नेगेटिव है।
जनता को कैसी लगी कूली
किसी भी नई फिल्म की सफलता के तार सीधे तौर पर जनता जर्नादन से जुडे़ होते हैं। अगर फिल्म ऑडियंस को पसंद आई तो यकीनन तौर पर बॉक्स ऑफिस पर उसकी क्रांति देखने को मिलती है। रजनीकांत की मूवीज को लेकर हमेशा से फैंस में जबरदस्त हाइप और क्रेज देखने को मिलता है। यही आलम कूली को लेकर बना हुआ है।