व्यापार

तिमाही नतीजे के एक दिन बाद गिरे सुजलॉन एनर्जी के शेयर

विंड और सोलर एनर्जी कंपनी सुजलॉन के शेयरों तिमाही नतीजे के एक दिन बाद ही धड़ाम हो गए। बुधवार को शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयरों में जारी तेजी गायब हो गई। आज यानी बुधवार 13 अगस्त 2025 को इस खबर को लिखते समय Suzlon के शेयर NSE पर 4 फीसदी से अधिक गिरकर कारोबार कर रहे हैं।

इस गिरावट के बाद भी कई ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयरों को बॉय रेटिंग दी है। मोतीलाल ओसवाल ने भी इसे खरीदने की सलाह दी है। नुवामा ने इसका टारगेट प्राइस कट करते हुए बॉय रेटिंग को बरकरार रखा है।

शेयरों में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज का विश्वास कायम
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी की पहली तिमाही की आय उसकी उम्मीदों के अनुरूप रही, जिसमें डिलीवरी, राजस्व और एबिटा अनुमान के अनुरूप रहे।

मोतीलाल ने वित्त वर्ष 26 के पोस्ट टैक्स प्रॉफिट में 25 प्रतिशत की कटौती की है और वित्त वर्ष 27 के अनुमानों में भी बदलाव किया है। फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 80 रुपये सेट किया है। और इसे खरीद की रेटिंग दी है।

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कहा कि 444 मेगावाट के कार्यान्वयन से प्रेरित प्रदर्शन, उसकी उम्मीदों से थोड़ा कम रहा। फर्म ने उसने शेयर का टारगेट प्राइस 68 रुपये से घटाकर 67 रुपये कर दिया।

कैसे रहे सुजलॉन के तिमाही नतीजे
कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए और अपने मुख्य वित्तीय अधिकारी के इस्तीफे की घोषणा की। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 302.29 करोड़ रुपये के मुकाबले 324.32 करोड़ रुपये रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button