गिफ्ट निफ्टी में जोरदार तेजी, शेयर बाजार में मजबूती की उम्मीद

बुधवार के कारोबार में गिफ्ट निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सुबह करीब साढ़े 7 बजे ये 113.50 अंक या 0.46 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी के साथ 24,616.50 पर है। गिफ्ट निफ्टी में तेजी से उम्मीद है कि आज घरेलू शेयर बाजार भी मजबूती के साथ खुलेगा।
दूसरी तरफ से ग्लोबल मार्केट से भी शेयर बाजार को पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। कल अमेरिकी बाजार में तेजी के बाद आज एशियाई बाजारों में भी मजबूती दिख रही है।
टेक्निकल ट्रेंड क्या है
एक्सपर्ट्स के मुताबिक नीचे की तरफ, निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24,450 पर है। इस लेवल से नीचे जाने पर यह 24,337 या उससे भी नीचे गिर सकता है। ऊपर की तरफ तत्काल प्रतिरोध (अड़चन) 24,660-24,700 पर है, और इससे ऊपर लगातार बढ़ने पर यह 24,850 या 25,000 तक पहुँच सकता है।
अमेरिकी शेयर बाजार भी उछला
एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट दोनों मंगलवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। दरअसल महंगाई के उम्मीद से कम आंकड़ों ने इस संभावना को बढ़ा दिया कि फेडरल रिजर्व अगले महीने ब्याज दरों में कटौती कर सकता है।
इसके बाद एसएंडपी 1.13% बढ़कर 6,445.76 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 1.39% बढ़कर 21,681.90 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 483.52 अंक या 1.10% बढ़कर 44,458.61 पर बंद हुआ।