देश-विदेश

‘पाकिस्तानी आर्मी चीफ की ये हरकत शर्मनाक’

ब्रिटिश पॉलिटिकल कमेंटेटर और लेखक डेविड वेंस ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर की परमाणु धमकियों की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें बेहद निंदनीय और शर्मनाक करार दिया।
एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, पाकिस्तानी आर्मी चीफ की ये टिप्पणियां बेहद निंदनीय और शर्मनाक हैं। भारत पर हमला करने और परमाणु हथियारों को एक्सचेंज करने जैसी बातें कहना एक तरह का पागलपन है। मुनीर को इस तरह की टिप्पणियों की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।

वेंस ने कहा वो चाहेंगे कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ तब तक राजनयिक संबंध तोड़ दे जब तक कि वह एक सभ्य देश की तरह व्यवहार न करने लगे, जो उसने लंबे समय से नहीं किया है।
वेंस ने मुनीर की टिप्पणियों पर अमेरिकी सरकार की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए कहा कि वाशिंगटन को और कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन को उससे कहीं ज्यादा कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी। जिस तरह की टिप्पणी अमेरिकी धरती से की गई है वो जानबूझकर किया गया अपमान लगती है।

अमेरिका पाकिस्तान को क्यों बर्दाश्त करता है- डेविड वेंस
उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि अमेरिका या राष्ट्रपति ट्रंप इसे क्यों बर्दाश्त करते हैं? ऐसा लगता है कि पाकिस्तान को लगता है कि वे ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर जो चाहें कह सकते हैं।

असीम मुनीर ने दी थी परमाणु हमले की धमकी
डेविड वेंस की ये टिप्पणी फ्लोरिडा में मुनीर की उस टिप्पणी के बाद आई है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि पाकिस्तान अस्तित्व के लिए खतरा पैदा होने पर भारत और आधी दुनिया को तबाह करने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।

परमाणु धमकियों से नहीं झुकेगा भारत- विदेश मंत्रालय
बता दें कि भारत पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाता रहेगा।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हमारा ध्यान पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष द्वारा अमेरिका यात्रा के दौरान कथित तौर पर की गई टिप्पणियों की ओर आकर्षित हुआ है। परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की आदत है। हमें खेद है कि ये टिप्पणियां एक मित्र देश की धरती से की गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button