मनोरंजन

पूरी दुनिया में बजा महावतार नरसिम्हा का डंका, ऐतिहासिक रही 17वें दिन की कमाई

मौजूदा समय में सिनेमाघरों में अगर किसी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है तो वह साउथ सिनेमा की माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा है। धीमी शुरुआत के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमबैक करके दिखाया है। भारत से लेकर विदेशों तक इस मूवी के धमाकेदार कलेक्शन का डंका बज रहा है।

रिलीज के 17वें दिन महावतार नरसिम्हा ने ऐतिहासिक कमाई करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया है। इसके साथ ही वर्ल्डवाइड अब इस फिल्म ने एक जादुई आंकड़ को भी पार दिया है।

दुनियाभर में महावतार नरसिम्हा की धूम
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 17वें दिन रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए महावतार नरसिम्हा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 22.75 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है, जोकि किसी भी एनिमेटेड मूवी के लिए सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही अब वर्ल्डवाइड महावतार नरसिम्हा का टोटल कलेक्शन 200 करोड़ के पार पहुंच गया है, जो बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक किसी एनिमेटेड फिल्म ने ग्लोबली इतनी ज्यादा कमाई नहीं की है। यही कारण है, जो महावतार नरसिम्हा की चर्चा हर तरफ हो रही है। मुफासा और द लॉयन किंग जैसी ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड एनिमेटेड मूवीज को भी भारत की इस फिल्म ने धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है।

गौर किया जाए महावतार नरसिम्हा के कुल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो वह अब 170 करोड़ के पार पहुंच गया है, जोकि 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए बहुत मोटी रकम है। कमाई के मामले में जिस तरह का प्रदर्शन इस माइथोलॉजिकल एनिमेटेड फिल्म ने करके दिखाया है, उस लिहाज से इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

संडे को इन फिल्मों से निकली आगे
रक्षा बंधन के बाद रविवार का दिन मौजूदा समय में सिनेमाघरों में जारी फिल्मों के लिए काफी अहम था। फिलहाल 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश कर रही हैं, उनमें से महावतार नरसिम्हा का संडे कलेक्शन सबसे अधिक रहा है-

महावतार नरसिम्हा- 22.75 करोड़

सन ऑफ सरदार 2- 3.75 करोड़

सैयारा- 3.75 करोड़

धड़क 2- 1.75 करोड़

उदयपुर फाइल्स- 13 लाख

अंदाज 2- 12 लाख

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button