खेल

Mohammed Siraj की रूमर्ड GF ने शेयर की खास स्टोरी; यूं लुटाया प्यार!

सच में क्या मैच था, हिंदुस्तान की यंगिस्तान ने क्या जबरदस्त खेला है मजा आ गया… ये लाइन सिर्फ आम क्रिकेट फैंस ही नहीं, बल्कि भारतीय संगीत जगत की दिग्गज आशा भोसले की पोती जनाई भोसले भी कह रही हैं, जिन्होंने भारत के द ओवल टेस्ट जीतने के बाद खुलकर मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की। जुनाई ने क्या कुछ आइए आपको बताते हैं।

Zanai Bhosle ने Mohammed Siraj के लिए शेयर की खास स्टोरी
द ओवल टेस्ट के आखिरी दिन, टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने वो कर दिखाया, जिसकी उन्होंने खुद कल्पना नहीं की होगी। सिराज ने जैसे ही अंतिम विकेट लिया और भारत को 6 रनों से रोमांचक जीत दिलाई, तो पूरा देश झूम उठा। उनकी जीत का जश्न सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी #Siraj ट्रेंड करने लगा।

इसी बीच जनाई भोसले (Zanai Bhosle) की इंस्टा स्टोरीज ने भी सबका ध्यान खींचा। जनाई ने एक-एक कर 12 इंस्टा स्टोरीज डालीं और हर स्टोरी में सिराज के लिए गर्व, प्यार और इमोशंस साफ झलक रहे थे। उन्होंने लिखा, ” मैं खुद को रोक नहीं पा रही हूं।”

साथ ही उन्होंने दूसरी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जिस दिन से सिराज भाई से मिली हूं, उस दिन से इंस्पायर्ड हूं… आप जैसा कोई नहीं था, ना होगा। हम सब आपके साथ हैं”।

अब जनाई की इन लाइनों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। लोग कमेंट करने लगे- ‘भाई नहीं, शायद कुछ और हैं’ और कुछ ने लिखा, ‘अब समझ आया 12 स्टोरीज क्यों आईं’।

इस तरह जनाई ने सिराज को भाई कहकर उनको लेकर पिछले कुछ समय से चल रही डेटिंग रूमर्स पर विराम लगा दिया है। ये जोड़ी पहली बार एक बर्थडे पार्टी में स्पॉट की गई थी। वहीं से अफवाहें उड़ने लगी थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Mohammed Siraj ने मैच के बाद क्या कहा?
मोहम्मद सिराज ने बताया उन्होंने खुद से कहा कि मैं देश के लिए यह करूंगा। मैं देश के लिए यह करूंगा। 56 मिनट और 53 गेंद बाद ओवल स्टेडियम में जब सिराज ने एटकिंसन को क्लीन बोल्ड करके टीम छह रनों वाली ऐतिहासिक जीत के साथ सातवें आसमान पर पहुंच गई। बता दें कि सिराज ने आखिरी चार में से तीन, इस पारी में पांच, मैच में नौ और सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button