धर्म/अध्यात्म

हरियाली अमावस्या पर करें ये आरती, होंगे मालामाल

हरियाली अमावस्या 24 जुलाई 2025 को मनाई जा रही है यह दिन भगवान शिव और पितरों को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा मंत्र जाप और दान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन पितृ देवता और भोलेनाथ की आरती करने से जीवन में खुशहाली आती है।

आज यानी 24 जुलाई, 2025 को सावन माह की हरियाली अमावस्या मनाई जा रही है। यह दिन पितरों और भगवान शिव को समर्पित है। कहते हैं कि इस दिन सच्चे भाव से पूजा-पाठ, मंत्र जाप और स्नान, दान करने से सभी पापों का नाश होता है। इसके साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि इस दिन (Hariyali Amavasya 2025) पितृ देवता और भोलेनाथ की भव्य आरती भी जरूर करनी चाहिए। इससे जीवन में खुशहाली आती है, आइए यहां पढ़ते हैं।

॥शिवजी की आरती॥
ॐ जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा।

ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा ॥

ॐ जय शिव ओंकारा…

एकानन चतुरानन पंचानन राजे।

हंसासन गरूड़ासन, वृषवाहन साजे ॥

ॐ जय शिव ओंकारा…

दो भुज चार चतुर्भुज, दसभुज अति सोहे ।

त्रिगुण रूप निरखते, त्रिभुवन जन मोहे ॥

ॐ जय शिव ओंकारा…

अक्षमाला वनमाला, मुण्डमाला धारी ।

चंदन मृगमद सोहै, भाले शशिधारी ॥

ॐ जय शिव ओंकारा…

श्वेताम्बर पीताम्बर, बाघम्बर अंगे।

सनकादिक गरुणादिक, भूतादिक संगे ॥

ॐ जय शिव ओंकारा…

कर के मध्य कमंडल, चक्र त्रिशूलधारी।

सुखकारी दुखहारी, जगपालन कारी॥

ॐ जय शिव ओंकारा…

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव, जानत अविवेका।

प्रणवाक्षर में शोभित, ये तीनों एका ॥

ॐ जय शिव ओंकारा…

त्रिगुणस्वामी जी की आरति, जो कोइ नर गावे।

कहत शिवानंद स्वाम, सुख संपति पावे ॥

ॐ जय शिव ओंकारा…

।।पितृ देव की आरती (Pitru Dev Aarti)।।
जय जय पितर जी महाराज,

मैं शरण पड़ा तुम्हारी,

शरण पड़ा हूं तुम्हारी देवा,

रख लेना लाज हमारी,

जय जय पितृ जी महाराज, मैं शरण पड़ा तुम्हारी।।

आप ही रक्षक आप ही दाता,

आप ही खेवनहारे,

मैं मूरख हूं कछु नहिं जानू,

आप ही हो रखवारे,

जय जय पितृ जी महाराज, मैं शरण पड़ा तुम्हारी।।

आप खड़े हैं हरदम हर घड़ी,

करने मेरी रखवारी,

हम सब जन हैं शरण आपकी,

है ये अरज गुजारी,

जय जय पितृ जी महाराज, मैं शरण पड़ा तुम्हारी।।

देश और परदेश सब जगह,

आप ही करो सहाई,

काम पड़े पर नाम आपके,

लगे बहुत सुखदाई,

जय जय पितृ जी महाराज, मैं शरण पड़ा तुम्हारी।।

भक्त सभी हैं शरण आपकी,

अपने सहित परिवार,

रक्षा करो आप ही सबकी,

रहूं मैं बारम्बार,

जय जय पितृ जी महाराज, मैं शरण पड़ा तुम्हारी।।

जय जय पितर जी महाराज,

मैं शरण पड़ा हू तुम्हारी,

शरण पड़ा हूं तुम्हारी देवा,

रखियो लाज हमारी,

जय जय पितृ जी महाराज, मैं शरण पड़ा तुम्हारी।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button