आखिर क्यों हर होटल में बेड पर बिछा होता है ये पतला कपड़ा?

हम सभी घूमने के शौकीन होते हैं। जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तो होटल में ही रुकते हैं। आपने अक्सर होटलों में बेडशीट के ऊपर एक पतला कपड़ा बिछा देखा होगा। इसे बेड रनर कहा जाता है। लेकिन क्या आप इस कपड़े के बिछे हाेने की वजह जानते हैं?
हम सभी को घूमने का बहुत शौक होता है। कुछ लोग पहाड़ों पर जाते हैं तो कुछ को बीच पर जाना पसंद होता है। वहीं कुछ लोग बिजनेस के सिलसिले में बाहर जाते हैं तो कुछ इमरजेंसी में। ऐसे में आपको रुकने के लिए होटलों में कमरे की बुकिंग तो करनी ही पड़ती है। जब भी हम किसी होटल में रुकते हैं, तो कमरे में घुसते ही सबसे पहले हमारी नजर बेड पर जाती है।
बेडशीट ज्यादातर सफेद रंग में ही हाेते हैं तो वहीं तकिए सजे होते हैं। अक्सर चादर के ऊपर एक पतला सा कपड़ा बिछा दिखता है। कई बार ये कपड़ा देखने में इतना हल्का और साधारण लगता है कि मन में सवाल उठता है कि आखिर इसकी जरूरत क्या है? क्या ये सिर्फ सजावट का हिस्सा है या फिर इसके पीछे कोई खास वजह है? आपको बता दें कि होटल इंडस्ट्री में सफाई और मेहमानों की सुविधा को लेकर कई नियम बनाए जाते हैं। लेकिन ये पतला कपड़ा देखकर हर किसी के मन में सवाल उठता है।
क्या आपके मन में भी है ये सवाल?
खासतौर पर जब ये चीज हमें हर होटल में देखने को मिलती है। चाहे वह छोटा लॉज हो या काेई 5 स्टार होटल। अगर आपके मन में भी कभी ये सवाल आया है कि बेडशीट के ऊपर ये एक्स्ट्रा कपड़ा आखिर क्यों बिछाया जाता है, तो इसका जवाब जानने के लिए आपको हमारा ये लेख जरूर पढ़ना हाेगा। आज हम आपको अपने इस लेख में बेड पर बिछे इस कपड़े की दिलचस्प वजह बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से –
इस कपड़े को कहते हैं बेड रनर
आपको बता दें कि होटल के कमरों में घुसते ही आपको बेड पर बिछा जो पतला कपड़ा नजर आता है, उसे बेड रनर कहा जाता है। कई बार लोगों को ऐसा लगता है कि इसे ओढ़ने के लिए बिछाया गया है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इसे न तो ओढ़ने के लिए बिछाया जाता है और न ही डेकोरेशन के लिए।
चादर को गंदा होने से बचाता है बेड रनर
दरअसल, बेड रनर का कम साफ-सुथरे सफेद बेडशीट को गंदा होने से बचाना होता है। जब भी आप बाहर से आते हैं तो सबसे पहले बैग या गंदे कपड़ों को बिस्तर पर रखते हैं। ऐसे में बेड रनर चादर को साफ सुथरा रखने में मदद करता है। इसकी एक खासियत ये भी है कि इसे ऐसे कपड़े से बनाया जाता है जिस पर लगे दाग धब्बे आसानी से साफ हो जाते हैं।
कमरे और बेड की बढ़ाता है शोभा
इसके अलावा होटल के कमरों में ज्यादातर सफेद चादर और ब्लैंकेट का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में ये रंगीन छोटा कपड़ा बेड की सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है। हालांकि, अगर आप कोई गंदा सामान बेड पर नहीं रख रहे हैं तो आप कमरे में एंट्री करने के बाद इसे हटा भी सकते हैं।