व्यापार

SBI ने दिया बड़ा झटका ! घटा दी FD ब्याज दरें, सीनियर सिटीजन भी होंगे निराश

भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कुछ शॉर्ट टर्म अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें कम कर दी हैं। नई एफडी दरें आज, यानी 15 जुलाई, 2025 से लागू हो गई हैं। बता दें कि 46 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम अवधि की एफडी ब्याज दरों में 15 बेसिस पॉइंट्स (0.15%) की कमी की गई है। आगे जानिए किस अवधि की FD पर अब कितना ब्याज मिलेगा।

SBI Latest FD Rates
SBI ने तीन छोटी अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में 15 बेसिस पॉइंट्स (0.15 फीसदी) की कटौती की है। बैंक ने 46 दिनों से 179 दिनों की अवधि के लिए सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 5.05% से घटाकर 4.90% कर दी है।

वहीं 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज दर 5.80% से घटाकर 5.65% कर दी गई है।

इसी तरह 211 दिनों से 1 वर्ष से कम की अवधि के लिए, बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.05% से घटाकर 5.90% कर दी है।

SBI Senior Citizen FD Rates
सीनियर सिटीजन के लिए, भी FD दरों में 15 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई है। बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 46 दिनों से 179 दिनों की FD अवधि के लिए ब्याज दर 5.55% से घटाकर 5.40% कर दी है।

180 दिनों से 210 दिनों की अवधि के लिए FD ब्याज दर 6.30% से घटाकर 6.15% कर दी गई है।

इसी तरह 211 दिनों से 1 वर्ष से कम की अवधि के लिए, बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 6.55% से घटाकर 6.40% कर दी है।

अधिकतम कितनी ब्याज दर ऑफर कर रहा SBI
SBI सामान्य नागरिकों को 3.05% से 6.45% (अमृत वृष्टि दरों को छोड़कर) के बीच FD ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर 7 दिनों से 10 वर्षों के बीच की FD अवधि पर लागू है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए, बैंक इन्हीं अवधियों के लिए 3.55% से 7.05% (SBI WeCare समेत) के बीच FD ब्याज दर ऑफर कर रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button