सावन शुरू होने से पहले घर से निकाल दें ये चीजें, वरना मिल सकते हैं बुरे परिणाम

सावन (Sawan 2025) का महीना भगवान शिव को समर्पित है जो 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है। शिवपुराण के अनुसार कुछ चीजें भगवान शिव को अप्रिय हैं और उन्हें घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है। ऐसे में सावन से पहले उन्हें जरूर हटा दें। आइए यहां उनके नाम जानते हैं।
सावन का महीना कई मायनों में खास होता है। यह भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित है। इस बार यह पवित्र महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है। कहते हैं कि इस दौरान कठिन उपवास का पालन करने से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। इसके साथ ही जीवन में खुशहाली आती है। वहीं, शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव की कुछ चीजें अप्रिय चीजें हैं, जिन्हें घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है।
इसलिए, सावन (Sawan 2025) शुरू होने से पहले ही इन चीजों को घर से बाहर निकाल दें, ताकि आप भगवान शिव का पूरा आशीर्वाद पा सकें।
घर से बाहर निकालें ये चीजें
खंडित मूर्तियां या तस्वीरें
घर में किसी भी देवी-देवता की खंडित मूर्ति या फटी हुई तस्वीर नहीं रखनी चाहिए, खासकर भगवान शिव की। ऐसी प्रतिमाएं अशुभ मानी जाती हैं और इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। ऐसे में सावन से पहले इन्हें किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर दें या किसी मंदिर में रख दें।
टूटे हुए बर्तन
घर में टूटे-फूटे बर्तन जमा करके नहीं रखने चाहिए। इससे घर में दरिद्रता आती हैं। ऐसे में सावन शुरू होने से पहले सभी टूटे-फूटे बर्तन व सामान को हटा दें या कबाड़ में दे दें।
धारदार या नुकीली चीजें
घर में जंग लगे या खराब धारदार औजार, जैसे कैंची, चाकू या हथियार नहीं रखने चाहिए। ये चीजें घर में कलह और तनाव का कारण बन सकती हैं। इसलिए इन्हें या तो ठीक करा लें या फिर सावन से पहले घर से बाहर निकाल दें।
सूखे या मुरझाए फूल
भगवान शिव की पूजा में कभी भी सूखे या मुरझाए हुए फूल अर्पित नहीं करने चाहिए। पूजा के बाद बचे हुए फूलों को तुरंत हटा दें। घर में सूखे फूल रखने से भी नकारात्मकता आती है। ऐसे में सावन से पहले इसे जरूर हटा दें।
गंदगी साफ करें
सावन में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए घर को हमेशा साफ रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि गंदगी दरिद्रता को न्योता देती है और सकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश करने से रोकती है। इसलिए सावन से पहले घर के कोने-कोने की सफाई करें।
खंडित शिवलिंग या खंडित बेलपत्र
अगर आपके पास खंडित शिवलिंग या कटे-फटे बेलपत्र हैं, तो उन्हें पूजा में इस्तेमाल न करें। सावन शुरू होने से पहले इन्हें श्रद्धापूर्वक विसर्जित कर दें।