मनोरंजन

दिमाग की बत्ती गुल कर देगी ये बेस्ट थ्रिलर मूवी, 5 महीने बाद ओटीटी पर दस्तक

अगर आप ओटीटी पर कोई थ्रिलर ड्रामा देखना चाहते हैं तो एक फिल्म हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। यह फिल्म हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड ड्रामा है। हम बात कर रहे हैं कंपैनियन की जो 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर तीन गुना ज्यादा पैसे कमाने वाली यह फिल्म अब ओटीटी पर आ गई है।

2025 की बेस्ट साई-फाई थ्रिलर्स में शुमार कंपैनियन इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में भी शुमार है। इस फिल्म में सोफी थैचर, जैक क्वैड, लुकास गेज, हार्वे गुइलेन, रूपर्ट फ्रेंड और मेगन सूरी जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी एक कपल आइरिस और जोश की है जो अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने के लिए एक सुंदर केबिन में जाते हैं और उनका हैप्पी वीकेंड एक सुबह बुरा सपना बन जाता है। आइरिस एक रोबोट होती है जिसका कंट्रोल उसके पति के पास होता है। वह उसे वॉयलेंट बना देता है और जब वह उससे निकलकर भागती है तो जोश एक भयानक चाल चलता है। 

कंपैनियन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म की कहानी और किरदार दर्शकों को खूब पसंद आए थे। इसीलिए तो रिलीज के बाद ही इसने बजट के तीन गुना ज्यादा पैसे कमाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को करीब 85 करोड़ रुपये में बनाया गया था, जबकि दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 314 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म को IMDB ने 6.9 रेटिंग दी है।

ओटीटी पर कहां देखें कंपैनियन फिल्म?

अब बात करें इसके ओटीटी रिलीज की तो करीब 5 महीने बाद कंपैनियन को ओटीटी पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म अब दर्शकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है। आप इसे जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं। ड्रू हैनकॉक के निर्देशन में बनी कंपैनियन 1 घंटे 37 मिनट तक आपको एंटरटेन करने में पीछे नहीं रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button