पांच बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर हेली जेनसन ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जेनसन ने 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कुल 88 मैच (35 वनडे और 53 टी20I) खेले, जिसमें सभी प्रारूपों में कुल 76 विकेट शामिल रहे।
यह नहीं हेली जेनसन पांच बार आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने 2022 में अपने घरेलू आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप अभियान के दौरान न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया। साथ ही 2014, 2018, 2020 और 2023 में आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप आयोजनों में भी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहीं।
साल 2020 में किया बेहतरीन प्रदर्शन
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 में आया, जहां उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट चटकाए और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। वह सात विकेट लेकर न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट का समापन किया।
जेनसन ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2023 में खेला था। आईसीसी ने जेनसन के हवाले से लिखा, जब मैं 10 साल की थी तब मैं अपना पहला क्रिकेट टूर्नामेंट खेलकर घर आई थी और तब से मुझे पता था कि मैं न्यूजीलैंड के लिए खेलना चाहती हूं।
‘मैं हमेशा संजो कर रखूंगी’
जेनसन ने आगे कहा, उस सपने को जीने का मौका मिलना ऐसी चीज है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगी। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, चुनौतियों, अविस्मरणीय अनुभवों और उन अच्छे लोगों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना शानदार रहा।
ऑलराउंडर जेनसन ने कहा, किसी ऐसी चीज से आगे बढ़ जाना कभी भी आसान नहीं होता जो आपके लिए बहुत मायने रखती हो, लेकिन मैं मुझे पता है कि अब समय आ गया है। हमने मिलकर जो हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है और व्हाइट फर्न्स का हिस्सा होने पर मुझे और भी अधिक गर्व है।
साल 2024 में न्यूजीलैंड बनी चैंपियन
बता दें कि न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने साल 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता है। फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था। अमेलिया केर ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था।